भाईजान सलमान खान (Salman Khan) अपनी फैमिली से कितना प्यार करते हैं खासकर अपनी मां सलमा खान पर किस कदर जान छिड़कते हैं, ये किसी से भी छिपा नहीं है. वो सोशल मीडिया पर मां के साथ स्पेशल मोमेंट्स भी शेयर करते रहते हैं. भाईजान की फैमिली से इतनी बॉन्डिंग उनके फैंस का हमेशा का दिल जीत लेती है. ऐसे में अगर सलमान की मां बर्थडे (Salman Khan's mom Salma Khan) हो तो तो जाहिर है सलमान के लिए ये बेहद स्पेशल डे होता है.
कल सलमा खान का 83rd बर्थडे (Salma Khan's birthday) था और मां के बर्थडे पर सलमान ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट (Salman Khan Shares birthday post For Mother) शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. सलमान ने पोस्ट शेयर कर मां को मदर इंडिया बताया है और उन पर खूब प्यार उड़ेला है.
दरअसल खान परिवार ने कल मुंबई में अर्पिता खान (Arpita Khan) के न्यूली लॉन्च रेस्टोरेंट में सलमा का बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया. इस मौके पर पूरा खान परिवार एक साथ दिखा. सलमान के भाई सोहेल खान (Sohail Khan) और सौतेली मां हेलन ने सलमा खान के साथ कोई डांस भी किया और केक काटकर बर्थडे मनाया.
अब सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बर्थडे पार्टी से अपनी मां का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो सोहेल के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही कैप्शन में भाईजान ने मां को अपने अंदाज में बर्थडे भी विश किया है. उन्होंने लिखा, "मम्मी... हैप्पी बर्थडे. मदर इंडिया. हमारी दुनिया."
सलमान के इस पोस्ट को फैंस और सेलेब्स का खूब प्यार मिल रहा है. सेलेब्स कमेंट करके सलमा खान को बर्थडे विश कर रहे हैं. साथ ही फैंस सलमा खान को सबसे लकी मां बता रहे हैं और इस बात के लिए खान फैमिली की तारीफ कर रहे हैं कि उनकी फैमिली में आपस में कितनी अच्छी बॉन्डिंग है. सलमान के इस वीडियो को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं और उनका ये पोस्ट वायरल हो रहा है.