Close

पापा बनना चाहते हैं, लेकिन ‘इंडियन लॉ’ उन्हें इसकी इजाजत नहीं देता- सलमान खान बोले, लेटेस्ट इंटरव्यू में कही एक्टर ने ये बात (Salman Khan Says He Wants To Be A Dad But ‘Indian Law Doesn’t Allow It’)

हाल ही में दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने बताया कि उनका भी पापा बनने का प्लान था. उन्होंने इसके बारे में सोचा भी था  लेकिन भारतीय कानून उन्हें इसकी इज़ाज़त नहीं देता. इसके अलावा एक्टर ने इंटरव्यू में अपनी शादी से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया.

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने हाल ही में इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में अपने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवालों का खुलासा किया. सलमान ने इंटरव्यू में बच्चों की प्लानिंग और अपनी शादी को लेकर खुल कर बात की.

सलमान खान को बच्चे बहुत पसंद हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी ऐसे तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे होते हैं, जिनमें वे भाई-बहन के बच्चों के साथ फन टाइम स्पेंड कर रहे होते हैं. इंटरव्यू के दौरान बच्चों के बारे में  सलमान खान से सवाल किया तो वे बोले- अभी क्या बोलूं वो तो प्लान था. प्लान था- बहू का नहीं था बच्चे का. लेकिन अब वो लॉ के हिसाब से वो तो हिंदुस्तान में हो नहीं सकता। तो अब देखेंगे कि क्या करें'.

फिल्म मेकर करण जौहर के 2 बच्चों के पिता बनने पर जब एक्टर से पूछा तो बोले- मैं भी वही कोशिश कर रहा था. लेकिन वो लॉ शायद चेंज हो गया है. तो अब देखेंगे. बच्चों का बड़ा शौक़ हैं हैं मुझे. आई लव किड्स. लेकिन बच्चे जब आते हैं तो मां भी आती है. मां उनके लिए बहुत अच्छी है. लेकिन हमारे घर में मां ही मां पड़ी हैं सर! हमारे पास पूरा जिला है, पूरा गांव है वो उनका अच्छा खयाल रख लेंगी, लेकिन उनकी मां, जो रियल मां होंगी वो मेरी पत्नी होगी'.

Share this article