एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सलमान खान ने इस बात का खुलासा किया कि कभी भी अपनी फिल्म की सफलता के लिए वे भगवान से प्रार्थना नहीं करते हैं. सुपरस्टार ने ये भी बताया कि फिल्म की सक्सेस ऑडियंस के हाथों में होती है न कि भगवान के.

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. फैंस ही नहीं खुद सलमान भाई भी एक्शन थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म के रिलीज होने का इतंजार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं.

चारों तरफ इस फिल्म की चर्चा हो रही है. यहां तक की सिकंदर के रिलीज होने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सक्सेस और कमाई के बारे में प्रेडिक्ट किया जा रहा है. इंडिया टुडे डिजिटल को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सुपरस्टार सलमान खान ने ये खुलासा किया कि उन्होंने आजतक कभी भी अपनी किसी भी फिल्म की रिलीज से पहले कोई प्रेयर नहीं की.

मैंने प्यार किया' स्टार सलमान खान ने बताया- किसी भी फिल्म की सक्सेस ऑडियंस, उनके फैंस और फैमिली पर निर्भर करती है, जो फिल्म को देखने के लिए जाते हैं. मैं आज यही सोच रहा था कि क्या मैंने आज तक किसी भी फिल्म की सक्सेस के लिए भगवान से प्रार्थना की है. मुझे नहीं लगता है कि मैंने कभी ऐसा किया है. मैंने बस फिल्म 'मैंने प्यार किया' की सक्सेस के लिए प्रेयर की थी. मैं जानता हूं कि मेरी मां, मेरी बहन और मेरे चाहने वाले ऐसा जरूर करते हैं.

मैंने ऐसी प्रेयर कि 'ये पिक्चर हिट होनी चाहिए या उससे भी बिग हिट होनी चाहिए' कभी नहीं की. फिल्म चाहे हिट हो या फ्लॉप- नतीजा कुछ भी हो मैने कभी प्रेयर नहीं की. मैं तो बस ये जानता हूं कि ऑडियंस को एक्टर का काम पसंद आना चाहिए. मैं ये नहीं कहता हूं कि मैं देश के बेस्ट एक्टर्स में से एक हूं पर मैं ऐसा नहीं करता हूं.