Close

सलमान खान ने की लोगों से गणपति बप्पा का अपमान ना करने की अपील, कहा- इस गणेश चतुर्थी घर पर लाएं ईको फ्रेंडली गणेश मूर्ति, फैंस हुए खुश, बोले- भाई ने बोला करने का तो करने का (Salman Khan requests everyone to bring eco-friendly Ganesh idols at home, says- Itna pure festival hai toh Ganesh ji bhi pure hone chaiye)

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) अक्सर ही कुछ ऐसा कर जाते हैं या बोल जाते हैं कि उनके फैंस की उनके लिए चाहत और बढ़ जाती है और फैंस उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ने लगते हैं. चूंकि गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार करीब है तो इस त्योहार को लेकर भी सलमान ने इतनी अच्छी बात कह दी है कि लोग तारीफें करते नहीं थक रहे हैं और भाई जान पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. 

दरअसल 7 अगस्त से गणपति फेस्टिवल शुरू हो रहा है और पूरे देश में बप्पा के स्वागत की तैयारियां जोरों शोरों से हो रही हैं. गणेश चतुर्थी से पहले हाल ही में मुंबई में एक इवेंट 'बच्चे बोले मोरया' इवेंट हुआ, जिसमें सोनाली बेंद्रे और सलमान खान अपनी फैमिली के साथ पहुंचे. यहां सलमान खान ने ईको फ्रेंडली गणपति के कानों में बोलकर पहले तो विश मांगी, फिर लोगों से कहा कि वो अपने घरों में ईको फ्रेंडली गणेश की मूर्ति (Salman Khan urges fans to bring eco friendly Ganpati) ले आएं. इसके साथ ही उन्होंने और भी बहुत सारी बातें की जो लोगों को अब इतनी पसंद आ रही हैं कि उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है.

सलमान खान ने कहा, "कितना खराब लगता है, पीओपी वगैरह में बना लेते हो, उसका विसर्जन होता है तो क्या अच्छा लगता है कि जब समुद्र में जाओ, आधा गणेश यहां पर पड़ा है. गणेश जी की सूंड यहां पर पड़ी है, पेट वहां पर पड़ा है, सर वहां पर पड़ा है और जब आप जा रहे हो तो आपका पैर उनके ऊपर लग रहा अच्छी बात नहीं है ये. इससे बेहतर कुछ नहीं होगा कि सबके सब इको फ्रेंडली गणेश ले आओ."

सलमान का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग वीडियो पर कमेंट करके अब सलमान की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "आपने मेरे दिल की बात कह दी.", वहीं एक और यूजर ने लिखा, "भाई ने बोला करने का तो करने का." वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "ये बंदा मुस्लिम होने के बावजूद हर साल गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करता है और एकदम सही बोल रहा है." हालांकि इस बात के लिए कई लोग सलमान को ट्रोल भी कर रहे हैं, लेकिन उनकी तारीफ करनेवालों की संख्या ज्यादा है.

Share this article