टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में हर हफ्ते होने वाले वीकेंड का वार काफी ज्यादा स्पेशल होता है. इस दौरान शो के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंस से रूबरू हुआ करते हैं. जहां गलती करने वाले कंटेस्टेंट की सलमान जमकर क्लास लगाने का काम तो करते ही हैं, साथ ही अच्छा करने वाले कंटेस्टेंट की तारीफ भी करते हैं. अब ऐसे में इस बार के वीकेंड का वार में एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने सलमान की तारीफ बटोरी. साथ ही सलमान ने रश्मि के कुछ पुरानी यादों को ताजा भी कर दिया.
दरअसल वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) ने रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के रणनीति की जमकर तारीफ तो की ही, साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड एक्टर अरहान खान को लेकर भी उनसे सवाल किया. सलमान के अरहान को लेकर पूछे गए सवाल पर रश्मि देसाई ने कहा कि, "भगवान उनका भला करे, मैं उनके संपर्क में नहीं हूं." दरअसल मजाक और मस्ती भरे अंदाज में सलमान ने रश्मि को चिढ़ाने की कोशिश की थी. उन्होंने बातचीत के दौरान रश्मि से पूछा कि उनके घर की चाबी कहां है. इसपर रश्मि ने सलमान से कहा कि, "मैं आप तक पहुंचा देती हूं."
इन सबके बाद 'बिग बॉस 13' के दौरान अरहान खान के साथ बिताए दिनों को रश्मि याद करती हैं. साथ ही अरहान को लेकर उनकी आंख खोलने के लिए वो सलमान खान का धन्यवाद भी करती हैं. रश्मि ने कहा कि, "सच सामने लाने के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं." इस बात पर सलमान कहते हैं कि अरहान अच्छा इंसान है. ऐसे में रश्मि कहती हैं कि, "मुझे सुनना ही नहीं है, वो अच्छा भी है तो दूर रहे और भगवान उसका भला करे. मैं उससे दूर रहना चाहती हूं."
दरअसल 'बिग बॉस 13' में रश्मि देसाई (Rashmi Desai) बतौर कंटेस्टेंट घर में थीं और उसी दौरान वो एक्टर अरहान खान को डेट कर रही थीं. भले ही वो अरहान से प्यार करती थीं, लेकिन अरहान की ज़िंदगी के कई पहलुओं से वो पूरी तरह से अंजान थीं. सलमान खान ही वो शख्स थे जिन्होंने अरहान के झूठ को रश्मि के सामने लाया था. वीकेंड का वार के दौरान ही अरहान के राज को सलमान ने खोला था. उन्होंने ही रश्मि को बताया था अरहान की पिछली शादी, पत्नी और उनके बच्चों के बारे, जिससे रश्मि बिल्कुल भी वाकिफ नहीं थीं.
इतना ही नहीं रश्मि देसाई (Rashmi Desai) की गैरमौजूदगी में अरहान खान उनके घर का इस्तेमाल भी किया करते थे. हालांकि रश्मि ने अपने रिश्ते को एक और नया मौका देने के बारे में सोचा. लेकिन जब वो घर से बाहर आईं तो उनके कुछ चाहने वालों ने अरहान के खिलाफ और भी कई बातें बताईं, जिसे जानकर वो काफी ज्यादा परेशान हो गईं. पूरी तरह से टूट चुकी रश्मि ने अरहान से ब्रेकअप करने में ही अपनी भलाई समझी. आज वो सिंगल लाइफ जी रही हैं और काफी ज्यादा खुश भी हैं.