Close

किसी को जड़ा थप्पड़ तो किसी से हुआ पंगा, बॉलीवुड के इन सितारों से हो चुका है सलमान खान का झगड़ा (Salman Khan had a fight with these Bollywood Stars, He Slapped Someone and Messed with Someone)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान दिलदार हैं और जिन पर वो मेहरबान हो जाते हैं, उसकी लाइफ बदल देते हैं. हालांकि सल्लू मियां जितनी अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं, उतने ही ज्यादा वो अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए भी मशहूर हैं. सलमान के गुस्सैल रवैए से हर कोई वाकिफ है, इसलिए इंडस्ट्री में कोई भी इनसे पंगा नहीं लेना चाहता, बावजूद इसके कई सितारों के साथ सलमान खान का झगड़ा हो चुका है. सल्लू मियां ने गुस्से में आकर कभी किसी को थप्पड़ लगा दिया तो कभी किसी से भारी वाला पंगा ले लिया. आइए जानते हैं किन सितारों से सलमान खान का झगड़ा हो चुका है.

अनुराग कश्यप

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर अनुराग कश्यप का सलमान खान से पंगा हो चुका है. बताया जाता है कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अनुराग कश्यप ने सलमान से उनके सीने के बाल हटाने के लिए कहा था, जो सल्लू मियां को नागवार गुज़री. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई, जिसके बाद सल्लू मियां ने अनुराग कश्यप को उस फिल्म से हटवा दिया. यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ही नहीं, बॉलीवुड के ये सितारे भी शूटिंग के दौरान सेट पर हो चुके हैं बुरी तरह से घायल (Not only Shahrukh Khan, These Bollywood stars have also been badly injured on the sets during shooting)

ऐश्वर्या राय

एक दौर ऐसा था जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय के इश्क के चर्चे हर तरफ हुआ करते थे, लेकिन जब उनका ब्रेकअप हुआ तो यह खबर भी मीडिया की सुर्खियों में बनी रही. दरअसल, ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय ने सलमान खान पर आरोप लगाया था कि उन्होंनें उन पर हाथ उठाया था.

रणबीर कपूर

विवादों में घिरे रहने वाले सलमान खान उस वक्त भी सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने कथित तौर पर चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर को थप्पड़ जड़ दिया था. खबरों की मानें तो जब रणबीर और कैटरीना का अफेयर शुरु हुआ था तो सल्लू मियां का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा था और गुस्से में आकर उन्होंने रणबीर कपूर को थप्पड़ जड़ दिया था.

कैटरीना कैफ

बॉलीवुड की बॉर्बी डॉल कैटरीना कैफ पर सलमान खान का गुस्सा कहर बनकर टूट चुका है. दरअसल, जब सलमान ने कैटरीना को इंडस्ट्री में लॉन्च किया था तो उन्हें अपना दिल भी दे बैठे थे. उस वक्त दोनों रिलेशनशिप में थे, लेकिन फिर दोनों अलग हो गए. हालांकि ब्रेकअप के बाद ऐसी खबरें सामने आई थीं कि सलमान ने कैटरीना को थप्पड़ मारा था, जिसके चलते उनका ब्रेकअप हो गया. यह भी पढ़ें: कियारा आडवाणी से लेकर सलमान खान तक, जब फिल्मों के लिए बॉलीवुड के इन सितारों ने बदला अपना नाम (From Kiara Advani to Salman Khan, When These Bollywood Stars changed Their Names for Films)

शाहरुख खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और सलमान खान किसी ज़माने में जिगरी दोस्त हुआ करते थे, लेकिन उनके बीच कई बार झगड़ा भी हो चुका है. बताया जाता है कि एक बार दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि सलमान ने शाहरुख को थप्पड़ जड़ दिया था. दोनों के रिश्तों में काफी समय तक तल्खी रही, फिर सल्लू मिया के माफी मांगने के बाद दोनों एक बार फिर से दोस्त बन गए.

Share this article