Close

सलमान खान ने भतीजे अरहान खान को दिए ब्रेकअप से डील करने के टिप्स, कहा: ब्रेकअप के बाद ड्रामा करने से अच्छा है  कमरे में जाकर अकेले रो लो और मूव ऑन कर लो (Salman Khan gives BEST tips to Arhaan Khan to handle breakups and betrayals, Says: Go inside a room, have a good cry and move on)

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) मीडिया इंटरेक्शन कम ही करते हैं. वो इंटरव्यूज भी कम देते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बहुत कम बात करते हैं. उनकी लव लाइफ में कितनी ही लड़कियां आईं, लेकिन कोई भी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई. यही वजह है कि 59 की उम्र में भी भाईजान कुंवारे हैं. अब पहली बार सलमान खान ने रिलेशनशिप, लव और ब्रेकअप पर बात (Salman Khan shares tips to handle breakups and betrayals) की है. 

दरअसल सलमान खान हाल ही में अपने भतीजे और अरबाज खान -मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान के पॉडकास्ट 'Dumb Biryani' (Arhaan Khan's podcast Dumb Biryani) में पहुंचे थे. ये पहली बार है जब सलमान खान किसी पॉडकास्ट में बतौर गेस्ट नजर आए हों. शो में पहुंचकर सलमान ने खुलकर दिल की बात की, साथ ही अरहान और उनके फ्रेंड्स को लव, ब्रेकअप और रिलेशनशिप को डील करने के टिप्स भी दिए. 

सलमान ने भतीजे को ब्रेकअप (Salman Khan on love and relationship) के बाद मूव ऑन कैसे करना है ये भी बताया. भाईजान ने लव एंड ब्रेकअप की तुलना 'बैंड-एड' से करते हुए कहा, "अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे ब्रेकअप करती है, तो उसे जाने दो. बाय-बाय. जब आपको बैंड-एड हटाना होता है, तो क्या आप धीरे-धीरे हटाते हो? नहीं, तेजी से हटाते हो. ब्रेकअप के बाद ज्यादा ड्रामा करने या रोने से अच्छा है कि उसे जल्दी खत्म कर दो. एक कमरे में जाकर रो लो, लेकिन उसके बाद बाहर निकलकर मूव ऑन कर लो. फिर से खुद से बोलो, क्या हाल है,सब कैसा चल रहा है."

सलमान ने रिश्ते में धोखा मिलने के बाद उससे निपटने का भी मंत्र दिया. उन्होंने कहा, "चाहे कोई रिश्ता 40-50 साल पुराना क्यों न हो, अगर तुम्हें एहसास हो, कि तुम्हारी पीठ में छुरा घोंपा गया है, तो तुम्हारे पास पहले 30 सेकंड में उससे बाहर निकलने की शक्ति होनी चाहिए. उसे बस मिटा दो." सलमान ने बताया कि उन्होंने अपने दिमाग को इस तरह से ट्रेन किया है कि जब भी कोई धोखा मिले, तो उसे छह महीने पुरानी बात समझकर मूव ऑन कर लो. इससे दर्द कम महसूस होगा और इंसान जल्दी उबर पाएगा.

सलमान खान ने इस पॉडकास्ट में यह भी सलाह दी कि कभी भी किसी का अपमान नहीं करना चाहिए. हमेशा अपनी गलती मान लेनी चाहिए और 'सॉरी' और 'थैंक यू' कहने में हिचकिचाना नहीं चाहिए.

सलमान का ये पॉडकास्ट और उनके ये टिप्स उनके यंग फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं और इस पॉडकास्ट को लोग बार बार देख रहे हैं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/