Close

सलमान खान- घर में सभी को कहता था कि बड़ा होकर उनसे ही शादी करूंगा… (Salman Khan- Ghar mein sabhi ko kahta tha ki bada hokar unse hi shadi karunga…)

- ‘सिकंदर’ में मेरे साथ रश्मिका मंदाना हीरोइन है, तो हमारी उम्र के फासले को लेकर द़िक्क़त हो रही है, जो शायद तीस साल का है. जब रश्मिका और उनके पिता को इस बात से कोई भी द़िक्क़त नहीं है, तो लोगों को इस बात से क्या परेशानी हो रही है. उनकी शादी होगी, बच्ची भी होगी तो उनके साथ में भी काम करेंगे. मम्मी (रश्मिका) की परमिशन तो मिलेगी ही.

- रश्मिका ने ‘सिकंदर’ में अपना बेस्ट दिया है. काम के प्रति उनका समर्पण तारीफ़ के काबिल है. एक समय वे सात बजे तक ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग करती थीं. फिर रात में नौ बजे ‘सिकंदर’ की. सुबह साढ़े छह बजे तक हमारे साथ काम करने के बाद फिर ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग के लिए निकल जाती थीं. इस बीच उनकी तबीयत भी ठीक नहीं थी. पैर भी फ्रैक्चर हुआ. इन सबके बावजूद वे शूटिंग करती रहीं. सच में उनके डेडिकेशन को सलाम!

- ईद, दीवाली, न्यू ईयर, फेस्टिव, नॉन फेस्टिव ही क्यों न हो, ये लोगों का प्यार है कि फिल्म अच्छी हो या बुरी हो, वे सौ करोड़ तो पार करा ही देते हैं. अरे नहीं, दो सौ करोड़, अब सौ करोड़ तो बहुत पहले की बात हो गई है.

- ‘टाइगर 3’ के बाद लंबे समय बाद ‘सिकंदर’ आई है. इसमें काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज, एसजे सूर्या के अलावा अंजिनी एस. धवन (वरुण धवन की भतीजी) भी ख़ास रोल में हैं.

यह भी पढ़ें: मुस्कुराते चेहरे के अनकहे दर्द को भला अर्जुन कपूर से बेहतर कौन समझ सकता है… (Who can understand the unspoken pain behind a smiling face better than Arjun Kapoor?)

- मैं जब 15-16 साल का था तब से काम कर रहा हूं. मेरी फिल्में चली हों या न चली हों, लेकिन मैं काम लगातार करता ही रहा हूं. मेरे करियर पर इसका कोई असर नहीं रहा.

- मैं बचपन के दिनों में केवल इसलिए योगा क्लास में जाता था कि उसकी टीचर रेखा थीं और मैं उन्हें बेहद पसंद करता था. घर में सभी को कहता था कि बड़ा होकर उनसे ही शादी करूंगा.

- मेरे दोस्त कम ही रहे हैं. रही क़रीब होने की बात तो वे मेरे परिवार के लोग हैं. हां, कुछ फ्रेंड्स हैं, जिन्हें दोस्त कम परिवार की तरह मानता हूं, उसमें साजिद नाडियाडवाला, मोहनीश बहल, अनिल कपूर, आमिर और शाहरुख खान शामिल हैं.

- धमकियां तो मिलती रहती हैं. भगवान, अल्लाह... सब उन पर है. जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है. बस यही ज़िंदगी है.

यह भी पढ़ें: इसको कहते हैं जादू की झप्पी… इस शख़्स को देख अनुपम खेर गले लगाते हुए बेहद भावुक हो गए (Anupam Kher became very emotional while hugging this person)

अनकही...
- क्या आप जानते हैं कि एक ज़माना था जब सलमान खान जूही चावला से शादी करना चाहते थे, परंतु उनके पिता ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया था.

- अभिनेता अशोक कुमार की पोती शाहीन जाफ़री से सलमान खान को कॉलेज के दिनों में प्यार हो गया था. अक्सर लाल रंग की स्पोर्ट्स कार उनके कॉलेज के बाहर गर्लफ्रेंड के इंतज़ार में खड़ी पाई जाती थी.

Photo Courtesy: Social Media

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/