किसी के भाई लेकिन ज़्यादातर लोगों की जान बने बॉलीवुड के सुपर स्टार उन स्टार में से जी किसी न किसी कारण से सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं. अबु धाबी में आईफा अवॉर्ड्स का इवेंट हो रहा है. इवेंट के दौरान सलमान खान को हॉलीवुड से आई एक महिला ने शादी के प्रपोज़ किया है. लेकिन शादी के प्रपोज़ को सुनकर भाईजान ने जो जवाब दिया. वो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान को आईफा अवॉर्ड्स के दौरान हॉलीवुड से आई एक महिला ने सबके सामने शादी के लिए प्रपोज़ किया. हॉलीवुड से आई महिला ने सलमान से पूछा- क्या आप मुझ से शादी करेंगे? इस सवाल को सुनकर एक्टर का रिएक्शन देखने लायक था.
अबू धाबी में चल रहे आईफा अवॉर्ड्स 2023 में ग्रीन कार्पेट पर वॉक करते हुए सलमान खान मीडिया से रु-ब-रु हुए. मीडिया से बातचीत करते हुए हॉलीवुड से आई एक महिला ने उनसे से सवाल किया कि क्या वे उससे शादी करेंगे. महिला ने ये भी बताया कि उनसे इस सवाल को पूछने के लिए वे खासतौर से हॉलीवुड से आई हैं.
महिला के इस सवाल को सुनकर सलमान खान मज़ाक करते हुए बोले शायद उन्होंने सलमान खान को शाहरूख खान समझ किया है. महिला द्वारा इंसिस्ट करने पर उसने कहा कि वह उनसे बहुत ज्यादा प्यार करती है. इस बात को सुनकर सलमान बोले फिर तो आपको मुझे 20 साल पहले मिलना चाहिए था.
जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इस समय सलमान खान, विक्की कौशल, नोरा फतेही और अभिषेक बच्चन आईआईफा अवार्ड्स में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे हुए हैं