सलमान खान (Salman Khan) की मूवी ‘सिकंदर’ (Sikandar) मेकर्स और खुद भाईजान के उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है. फिल्म अभी तक अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई है. हालांकि भले ही दर्शकों के दिलों में वो जगह नहीं बना पाई, लेकिन भाईजान के फैंस फिर भी फिल्म देखने थिएटर्स तक जा रहे हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई कर रही है. और अब भाईजान के बारे में ऐसी बात सामने आई है कि उनके फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं और कह रहे हैं कि सलमान भाई रियल लाइफ में भी सिकंदर हैं.

सलमान खान जरूरतमंदों और गरीबों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और अक्सर लोगों की दिल खोलकर मदद करते हैं. और सबसे बड़ी बात वो अपने इस नेकदिली (Salman Khan’s generosity and kindness) की कभी पब्लिसिटी नहीं करते. उनके फैंस को उनकी यही आदत बहुत पसंद आती है. एक बार फिर भाईजान ने कुछ ऐसा ही किया है. उन्होंने कई सारे बच्चों के सपने पूरे किए हैं और इस बात का खुलासा खुद सिकंदर के एक चाइल्ड आर्टिस्ट ने किया है.

दरअसल सलमान की मूवी के चाइल्ड आर्टिस्ट अयान खान (Ayan Khan) का एक इंटरव्यू इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सलमान खान से जुड़ा एक किस्सा (Ayan Khan praises Salman Khan) सुनाया है, जिसमें भाईजान ने कई बच्चों का सपना पूरा किया. अयान ने कहा, "एक्चुअली जब हम फिल्म का क्लाइमैक्स शूटकर रहे थे, तो हम एक मॉल के पास थे. शूट के बाद हम मॉल में विंडो शॉपिंग कर रहे थे, तो हम सारी चीजें देखकर बोल रहे थे कि देखो ये कितना अच्छा है, वो कितना अच्छा है. हम बड़े होंगे तो हम ये सब खरीदेंगे. शूट के बाद जब हम शूटिंग करके होटल पहुंचे तो हमें मैसेज मिला कि सलमान सर ने आप सबको ऊपर बुलाया है. हम ऊपर गए तो वहां साइकिल, क्रिकेट किट और फुटबॉल रखे थे. वे सारी चीजें बहुत महंगी थीं, जिन्हें शायद हम खरीद भी नहीं पाते और जिसको खरीदने का हम सबका सपना था."

अयान ने आगे बताया, "वो चीजें देखकर हम सोच ही रहे थे कि काश हमारे पास भी ये चीजें होती. तभी सलमान सर ने कहा कि ले लो, तुम्हारे लिए ही हैं. वहां एक बच्चा बस सेल्फी के लिए आया था, सलमान सर ने उसे भी वो गिफ्ट्स दे दिए. मैं तो सरप्राइस हो गया और सलमान सर को जोर से गले लगा लिया."

अयान का ये इंटरव्यू क्लिप अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनकी दरियादिली का ये किस्सा सुनकर हर कोई उनकी तारीफ करता नहीं थक रहा. उनके फैंस तो उन पर और भी प्यार लुटा रहे हैं और कह रहे हैं कि बॉलीवुड में भाईजान जैसा कोई नहीं है.

बता दें कि 'सिकंदर' ईद से एक दिन पहले रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म की कहानी, कांसेप्ट, म्यूजिक क्रिटिक्स को कुछ भी पसंद नहीं आ रहा है, लेकिन फिर भी सलमान खान के फैंस फिल्म देखने जा रहे हैं. शायद यही वजह है कि फिल्म की अच्छी रिपोर्ट ना होने के बावजूद फिल्म ने अच्छा खासा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है.