किसी के भाई और कितनों की जान बन चुके बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने अभी तक शादी नहीं की. 59 वर्षीय सलमान खान अनेक एक्ट्रेस के प्यार में पड़ चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी अभी तक कुंवारे (Unmarried) हैं. और अब एक्टर के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने बताई सलमान खान की शादी न होने असली वजह.
59 वर्षीय सलमान खान के लव अफेयर्स की लिस्ट काफी लंबी है. कई एक्ट्रेस के साथ उनका नाम जुड़ा, एक के साथ तो सलमान का रिश्ता इतना गहरा था कि शादी के कार्ड भी छप चुके थे, बस सात फेरे ही नहीं हुए.
बहरहाल सल्लू मियां अपनी लाइफ बैचलर लाइफ में बेहद खुश हैं. कुछ दिन पहले सलमान खान के पिता सलीम खान ने बताई सलमान खान के शादी न करने की असली वजह.
कोमल नाहटा को दिए इंटरव्यू में सलीम खान ने बेटे सलमान की शादी के बारे में कहा- सलमान की शादी न होने की एक वजह यह भी है कि उसकी सोच में थोड़ा सा कॉन्ट्राडिक्शन है. सलमान जब किसी एक्ट्रेस के साथ रिश्ते में होते हैं तो उसमें वे अपनी मां की खूबियों को ढूंढने की कोशिश करते हैं. जो कि गलत है.
सलमान एक करियर ओरिएंटेड एक्ट्रेस से उम्मीद करें कि वह अपने सपनों, अपनी इच्छाओं को छोड़कर घर- परिवार संभाले. उसके काम से उसे वंचित करके, उस से शादी करके मै उसे घर बैठा दूंगा? उसका वही व्यू होता है.
सलीम खान ने ये भी बताया कि जब वे किसी के साथ कमिटमेंट होता है तो वो उसको कन्वर्ट करने की कोशिश करता है. उस महिला में अपनी मां को ढूंढता है. वो तो संभव नहीं है. एक वर्किंग एक्ट्रेस रोजमर्रा के काम जैसे - बच्चों को स्कूल ले जाना, उनके होमवर्क में मदद करना, उनके लिए लंच बनाना नहीं कर सकती है. सब कुछ तो एक साथ नहीं मिल सकता है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सिकदंर’ है जो इस साल ईद के मौके पर सिनेमा घरों में रिलीज होगी.