सैफ अली खान की बहन सबा अली खान जो ग्लैमर वर्ल्ड से एकदम दूर और अलग रहती हैं, लेकिन अपने परिवार के बेहद क़रीब हैं. वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और आए दिन फ़ैमिली की फ़ोटोज़ शेयर करती रहती हैं. सबा यानी सारा की बुआ ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें छोटी सी सारा अपनी मां अमृता की गोद में बैठी खिलखिला रही हैं. अमृता भी सारा को खिलखिलाकर प्यार भरी नज़रों से देख रही हैं.
सबा ने कैप्शन में लिखा है कि एक मां की दुनिया और पर्यावरण है… उसका बच्चा
सबा ने आगे लिखा है पुराने संग्रह में से यह तस्वीर मिली, जिसे क्लिक किया है आपकी इसी अपनी ने…
फैंस इस तस्वीर पर खूब कमेंट कर रहे हैं और कुछ तो कह रहे हैं कि सारा काफ़ी कुछ तैमूर से मिलती-जुलती लग रही हैं.
सारा ने भी ये पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है…
बात सबा की करें तो वो ज्वेलरी डिज़ाइनर हैं और इस बिज़नेस में उन्होंने खूब नाम भी कमाया है! सबा अक्सर अपने मॉम डैड की भी पुरानी तस्वीरें अक्सर शेयर करती रहती हैं…
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)