Close

बुआ सबा अली खान ने शेयर की नन्ही सारा की तस्वीर, मां अमृता की गोद में खिलखिलाती आई नज़र, फैंस बोले- ये तो तैमूर जैसी लग रही है! (Saif Ali Khan’s Sister Saba Shares Unseen Picture of Sara Ali Khan & Amrita Singh, Fans Compare Her To Taimur)

सैफ अली खान की बहन सबा अली खान जो ग्लैमर वर्ल्ड से एकदम दूर और अलग रहती हैं, लेकिन अपने परिवार के बेहद क़रीब हैं. वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और आए दिन फ़ैमिली की फ़ोटोज़ शेयर करती रहती हैं. सबा यानी सारा की बुआ ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें छोटी सी सारा अपनी मां अमृता की गोद में बैठी खिलखिला रही हैं. अमृता भी सारा को खिलखिलाकर प्यार भरी नज़रों से देख रही हैं.

Sara Ali Khan & Amrita Singh

सबा ने कैप्शन में लिखा है कि एक मां की दुनिया और पर्यावरण है… उसका बच्चा
सबा ने आगे लिखा है पुराने संग्रह में से यह तस्वीर मिली, जिसे क्लिक किया है आपकी इसी अपनी ने…

फैंस इस तस्वीर पर खूब कमेंट कर रहे हैं और कुछ तो कह रहे हैं कि सारा काफ़ी कुछ तैमूर से मिलती-जुलती लग रही हैं.

Sara Ali Khan & Amrita Singh
Sara Ali Khan & Amrita Singh

सारा ने भी ये पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है…

Sara Ali Khan & Amrita Singh

बात सबा की करें तो वो ज्वेलरी डिज़ाइनर हैं और इस बिज़नेस में उन्होंने खूब नाम भी कमाया है! सबा अक्सर अपने मॉम डैड की भी पुरानी तस्वीरें अक्सर शेयर करती रहती हैं…

Sara Ali Khan & Amrita Singh
Amrita Singh
Rishi Kapoor

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: करण मेहरा और निशा रावल घरेलू हिंसा मामले में आया नया ट्विस्ट, पत्नी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एक्टर ने कही ये बात (New Twist in Karan Mehra And Nisha Rawal Domestic Violence Case, Actor Accuses Wife of Assault)

Share this article