Inside Pictures! सैफ हुए 47 के, पार्टी में सारा को देखते रह जाएंगे आप (Saif Ali Khan Turns 47, Sara Looks Stunning At Party)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
सैफ अली खान हो गए हैं 47 साल के. अब बर्थ डे नवाब का, तो पार्टी तो बनती ही है. कुछ दिन पहले ही सैफ और करीना, तैमूर के साथ विदेश में छुट्टियां मनाकर लौटे हैं. अब पूरे परिवार ने मिलकर मनाया सैफ का बर्थडे. करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर पार्टी की कुछ पिक्चर्स भी शेयर की हैं.
सैफ को विश करने उनके घर पहुंचे उनके दोनों बच्चे इब्राहिम और सारा. सारा को देखते ही सबकी निगाहें उन पर टिक गईं. सारा बेहद ही ख़ूबसूरत लग रही थीं. जल्द ही सारा बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली हैं.
सैफ के छोटे नवाब इब्राहिम खान भी पहुंचे पापा को विश करने.
यह भी पढ़ें: “मुंहबोले” बेटे शाहरुख़ दिलीप कुमार से मिलने पहुंचे
सोहा अली खान भी गाउन में ख़ूबसूरत लग रही थीं. सोहा जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं. इस बात की ख़ुशी उनके चेहरे पर देखी जा सकती हैं.
करिश्मा कपूर पार्टी में अपने क़रीबी दोस्त संदीप तोशनीवाल के साथ पहुंची.बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.