Close

सैफ अली खान के ऑपरेशन में लगे इतने लाख रुपए, हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से की थी एक्टर ने कैशलैस ट्रीटमेंट की मांग, जानें कितना खर्चा आया सैफ के इलाज में (Saif Ali Khan Operation Expenditure Reveals, Actor Demand Cashless Treatment To Health Insurance Company, Know All Expenses)

सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से फल रही है कि हॉस्पिटल में दाखिल सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के हेल्थ इंश्योरेंस के डॉक्यूमेंट्स (Health Insurance Documents) लीक हो गए हैं. इन डॉक्यूमेंट्स से ये मालूम चला है कि सैफ अली खान के इलाज में कितना खर्च हुआ है.

गुरुवार रात एक अज्ञात व्यक्ति बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर के घर में घुस गया था. हाथपाई के दौरान उस हमलावर ने 6 बार तेज हथियार से एक्टर पर हमला किया. हमले के दौरान सैफ अली को 2 गंभीर चोट लगी थीं. जिस में से एक गंभीर चोट सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास चाकू से लगा था.

हालांकि डॉक्टर ने ऑपरेशन कर 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाल दिया है. और अब सैफ खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. डॉक्टर्स ने एक्टर को आईसीयू से स्पेशल वार्ड में शिफ्ट किया गया है और डॉक्टर्स की एक टीम उन्हें ऑब्जर्व कर रही है.

इस सब के सोशल मीडिया पर सैफ अली खान के इलाज में होने वाले खर्च की अटकलें लगाई जा रही है. वायरल खबर के अनुसार ये पता चला है कि एक्टर के इलाज पर 36 लाख रुपए खर्च हुए हैं. और वे हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के जरिए अपना कैशलेस ट्रीटमेंट करवा रहे है.खर्च के बिल्स आदि डॉक्यूमेंट लीक हो गए है.

लीलावती अस्पताल में अपना ट्रीटमेंट कर रहे सैफ अली खान के वायरल हुए हेल्थ इंश्योरेंस डॉक्यूमेंट्स से पता चला है कि 16 जनवरी को सैफ अली खान हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से अपने कैशलेस ट्रीटमेंट के लिए बात की थी. उन्हें ट्रीटमेंट के लिए एक सुइट रूम में दाखिल किया गया है. डॉक्टर्स की सलाहनुसार एक्टर का इलाज 16 जनवरी से 21 जनवरी तक यानि 5 दिन तक चलने की संभावना है.

वायरल डॉक्यूमेंट्स के अनुसार सैफ अली खान के इलाज में लगभग 35,98,700 रुपये खर्च हुए है, इस रकम में से इंश्योरेंस कंपनी ने 25 लाख रुपए देने की मंजूरी दी है. ऊपर का खर्च सैफ अली खान को उठाना है.

सैफ अली खान निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस लिया है. इन डॉक्यूमेंट्स में उनकी मेंबरशिप आईडी, रूम की कैटेगरी और अस्पताल से डिस्चार्ज होने की डेट लिखी है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 21 जनवरी तक सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती हैं

Share this article