Close

तैमूर के बॉलीवु़ड डेब्यू पर सैफ ने किया खुलासा, कही दिल की बात (Saif Ali Khan Opens Up About His Son, Taimur Ali Khan’s Big Bollywood Debut)

दो साल की उम्र में ही सैफ अली ख़ान (Saif Ali Khan) के बेटे (Son) तैमूर अली ख़ान (Taimur Ali Khan) पूरे देश के चहेते बन गए हैं. जहां उनकी उम्र के दूसरे बच्चे मस्ती करते हैं या सिर्फ खेलना जानते हैं, तैमूर मीडिया बोलना सीख रहे हैं और उनकी तरह कैमरा क्लिक करने की नकल करते हैं. भले ही आम लोगों को यह बात सामान्य लगती हो, लेकिन यह चिंता का विषय है. उनके पैरेंट्स सैफ अली खान और करीना कपूर खान अक्सर इस बारे में बोलते रहते हैं. Saif Ali Khan With His Son तैमूर के घर के आगे मीडियावालों की लाइन लगी रहती है, ताकि उन्हें एक अच्छा का पिक मिल जाए. तैमूर के हर मूव को कैप्चर किया जाता है. हाल में ही तैमूर के पिता सैफ अली खान अरबाज खान के शो पिंच में शामिल हुए. जहां उन्होंने शो के थीम के मुताबिक ट्रोलर्स से जुड़े सवालों का जबाव देते हुए तैमूर और उसे घेरे रहनेवाली मीडिया के बारे में बहुत सी बातें कीं. सैफ ने कहा, '' हम ऐसी जगह और माहौल में रहना पसंद करेंगे, जहां बच्चे को बच्चे की तरह रहने दिया जाए. जहां हमारा बेटा सेलेब्रिटी न बनकर दूसरे बच्चों की तरह पार्क में खेल सके या जो मन चाहे कर सके.'' सैफ ने बताया कि तैमूर ने मीडिया बोलना भी शुरू कर दिया है. जब हम उससे पूछते हैं कि मीडिया कहां है तो वह बाहर की ओर इशारा करता है. Kareena And Saif Ali Khan With Son सैफ ने आगे कहा कि मेरे सभी बच्चे फिल्म ज्वॉइन करना चाहते हैं, जो मेरे लिए चिंता का विषय है. मुझे लगता है कि दूसरे च्वॉइस भी होने चाहिए. मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे भी मुझसे कहें कि वे डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं. आपको सुनने में लग रहा होगा  कि मैं टिपिकल पैरेंटस की तरह बात कर रहा हूं कि यह सच है, वैसे मैं नहीं चाहता कि तैमूर बॉलीवुड में डेब्यू करे या फिलहाल में वो भी नहीं चाहता (हंसते हुए). Saif Ali Khan With Taimur सैफ ने इस इंटरव्यू में तैमूर नाम रखे जाने पर हुए विवाद पर भी बात किया. उन्होंने कहा, '' मेरे हिसाब से तैमूर बहुत सुंदर नाम है. इसका अर्थ आयरन होता है और यह सुनने में भी अच्छा लगता है. लोगों ने जब यह नाम सुना तो उन्हें लगा कि ये तुर्किश शासक के नाम पर रखा गया है. लेकिन उस शासक का नाम तिमूर था. मैं यह कहना चाहूंगा कि यह सेम नाम नहीं हैं. अगर आप मुझे कहेंगे कि एक शब्द से कोई फर्क नहीं पड़ता तो फिर लक और फक के बारे में आपका क्या कहना है. दोनों अलग-अलग हैं ना...  अरबाज ने सैफ को मैसेज पढ़कर सुनाया जिसमें लिखा था ' सैफ एक ठग हैं, उन्होंने पद्मश्री सम्मान को खरीदा है, बेटे का नाम तैमूर अली खान रखा और एक रेस्टोरेंट में झगड़ा भी किया, इन्हें एक्टिंग भी नहीं आती फिर भी इन्हें फिल्म मिल जाती है.' इन सभी सवालों पर सैफ ने जवाब देते हुए कहा 'पहली बात जो लिखी है कि मैं ठग हूं, वो मैं नहीं हूं, लेकिन बाकी सब बातें सही हैं, लेकिन मुझे लगता है पद्मश्री जैसे सम्मान को खरीदने की बात सही नहीं है, क्या यह सम्मान खरीदना संभंव है, यह बहुत महंगा होगा, मतलब भारतीय सरकार को घूस देने की मेरी औकात नहीं है, इस बात का पता लगाने के लिए सीनियर लोगों से पूछना होगा. Saif Ali Khan With Taimur   एक अन्य इंटरव्यू में सैफ ने कहा था कि तैमूर उनसे और करीना से कहीं ज़्यादा मीडिया सैवी है. वो फोटोग्राफर्स को मीडियावाले कहकर पुकारता है. उसे लगता है कि मीडियावाले कोई नाम है.वो मेरा कैमरा लेकर फोटो खींचने की नकल करता है और khichik khichik khichik की आवाज़ निकालता है. ये भी पढ़ेंः बर्थडे स्पेशलः ऐसी थी बर्थडे गर्ल माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की लवस्टोरी (HBD Madhuri Dixit: Sanjay Dutt And Madhuri’s Love Story)  

Share this article