सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को 5 दिन बाद मंगलवार को यानी आज लीलावती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. 15 जनवरी की रात आधी रात को एक चोर घर में घुस आया था और उसने सैफ पर चाकू से हमला (Saif Ali Khan Stabbed Multiple Times) कर दिया था. हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई. अब सर्जरी के 5 दिन बाद सैफ को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज (Saif Ali Khan gets discharged from hospital) मिल गया है और वो घर (Saif returns home after stabbing incidence) लौट आए हैं. हॉस्पिटल से डिस्चार्ज के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. एक्टर को फिट एंड फाइन देखकर उनके फैंस खुश हो गए हैं.
पीठ पर चोट, हाथ में पट्टी बांधे कार से उतरकर खुद चलकर बिल्डिंग में गए सैफ. व्हाइट शर्ट, ब्ल्यू जींस और काला चश्मे में बेहद ही हैंडसम लग रहे थे और टाइगर की तरह घर लौटे हैं. हॉस्पिटल से घर लौटने तक पूरे रास्ते फैंस उन्हें देखने के लिए इकट्ठा हुए थे, उनके घर के बाहर भी मीडिया, पैपराजी और फैंस की काफी भीड़ थी, लेकिन सैफ ने किसी को निराश नहीं किया और सभी को हाथ हिलाकर ग्रीट किया.
इस दौरान सैफ के घर के बाहर भरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उनके घर के बाहर बेरिकैडिंग की गई है, घर में सीसीटीवी भी इंस्टॉल किए गए हैं, ताकि भविष्य में एक्टर के साथ कोई अनहोनी न हो.
हमले के बाद अब सैफ दूसरे घर में शिफ्ट होंगे. ऐसा वो सुरक्षा की दृष्टि से कर रहे हैं. अब वो सतगुरु शरण अपार्टमेंट में नहीं रहेंगे, जहां उन पर हमला किया गया था. अब वो पास ही में फॉर्च्यून हाइट्स अपार्टमेंट में रहेंगे, जहां डिसचार्ज से पहले ही उनका सामान शिफ्ट कर दिया गया है. बता दे ये एक्टर की ऑफिस है.
सैफ अली खान के चेहरे पर घर लौटने की खुशी साफ दिखाई दी. सैफ अली खान एकदम फिट फाइन नजर आए. कैमरे के सामने उनका स्वैग साफ दिख रहा था. सैफ को फिट देखकर सेलेब्स और फैंस खुश हो गए हैं और सोशल मीडिया पर ये खुशी जाहिर भी कर रहे हैं. सैफ ने पहले हमलावर के सामने और अब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद जो हिम्मत दिखाई है, उसे देखकर लोग उन्हें टाइगर का टैग दे रहे हैं.