Close

Shocking! सैफ अली खान पर हुआ चाकू से हमला, लीलावती हॉस्पिटल में हैं एडमिट, रात 2.30 बजे घर में घुसकर किया गया हमला (Saif Ali Khan attacked with knife, Stabbed Multiple Times During Robbery Attempt At Mumbai Home, Admitted To Hospital)

बॉलीवुड से सुबह सुबह बेहद शॉकिंग न्यूज आ रही है. एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर चाकू से हमला (Saif Ali Khan attacked with knife) किया गया है. वो घायल हो गए हैं और फिलहाल उनका मुंबई स्थित लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. ये हमला उन पर बीती रात 2.30 बजे हुआ.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ पर ये हमला चोरों ने किया है. बताया जा रहा है कि कल रात उनके घर में चोर घुस (Robbery Attempt At Saif- Kareena Mumbai Home) आए और सैफ पर 2 से 3 बार चाकू से हमला (Saif Ali Khan Stabbed Multiple Times) करके भाग गए. घटना गुरुवार सुबह करीब 2:30 बजे हुई जब एक्टर अपने फैमिली के साथ अपने घर में सो रहे थे. पुलिस ने बताया कि घर में रहने वालों के जागने के बाद लुटेरा मौके से भाग गया. ये अभी साफ नहीं हो पाया है कि सैफ पर ये हमला चोरों ने पहले किया या चोरों के साथ हाथपाई में सैफ पर ये अटैक हुआ.

हमले के बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. उन्हें सुबह 3:30 बजे लीलावती में लाया गया. उन्हें 6 चोटें लगी हैं, जिनमें से दो गहरी हैं. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

घटना के वक्त करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) घर पर थीं या नहीं, ये भी अभी पता नहीं चल पाया है. दरअसल कल करीना अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टी कर रही थीं, जिसकी तस्वीरें करिश्मा कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी, जिसमें करिश्मा, करीना कपूर, रिया और सोनम कपूर सबने एक साथ पार्टी की थी. पार्टी के बाद करीना घर लौटी थीं या नहीं, और सैफ पर हमले के वक्त वो घर पर मौजूद थीं या नहीं, इसकी फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

लेकिन सुबह सुबह इस न्यूज ने सबको हैरान कर दिया है. फैंस और सेलेब्स को इस खबर ने दुखी कर दिया है. फैंस अब सैफ के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

Share this article