सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से सभी दुखी हैं और उनके दोस्त भी उनकी बातों को याद करके अपनी भावनाएं शेयर करते रहते हैं. सिद्धार्थ के साथ साल 2008 में बाबुल का आंगन छूटे ना शो में काम कर चुकीं एक्ट्रेस आस्था चौधरी ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. आस्था न सिर्फ़ सिड की को स्टार थीं बल्कि उनकी बहुत ही अच्छी दोस्त भी थीं. आस्था ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा कि मेरी सगाई की तारीख़ अगस्त में ही पक्की हो गई थी और कोई भी दिन नहीं मिल रहा था तो हमने गणेश चतुर्थी की डेट फ़ाइनल की. मैंने सिद्धार्थ को फ़ोन पर अपने रोके व शादी की बात बताई तो वो बहुत खुश हुआ, सिद्धार्थ ने कहा था, सही है, मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं,घर बसा ले!
आस्था ने बताया कि सिद्धार्थ वो वो काफ़ी करीबी दोस्त थे और अक्सर टच में रहते थे. उनके रोके से पहले ही सिड की अचानक मौत से वो स्तब्ध थीं पर सगाई की डेट फ़ाइनल थी इसलिए 10 तारीख़ को आस्था की सगाई डॉक्टर आदित्य बनर्जी से उनके होम टाउन इलाहाबाद में हो गई.
आस्था ने कहा कि सिद्धार्थ जो मेरा इतना नज़दीकी दोस्त था, उसके जाने से मैं आज भी बेहद दुखी हूं और इसी वजह से मैंने रोका सेरेमनी की तस्वीरें शेयर नहीं कीं और न ही इस बारे में किसी को बताया. सिद्धार्थ मेरा बहुत अच्छा दोस्त था इसलिए हमने अपना रोका भी बेहद सादगी और खामोशी से की. इसकी पिक्चर्स भी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं कीं क्योंकि ये सही नहीं लगता. सिद्धार्थ से मेरी बात आख़िरी बार 17 अगस्त को हुई थी.
आस्था ने बताया कि जल्द ही वो शादी करेंगी, पर अभी डेट फ़ाइनल नहीं हुई. आस्था आबले साल यानी 2022 मकी शुरुआत में ही शादी के बंधन में बंध जाएंगी! आस्था ने अब जाकर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिन्हें देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अपने दोस्त के जाने के ग़म में बेहद सादगी से ये कार्यक्रम किया गया!
आस्था ने 19 सितम्बर को ये पिक्चर्स शेयर की हैं जिसमें लिखा है हमारा पहला कदम हमेशा के साथ के लिए! आस्था को काफ़ी बधाई संदेश भी मिल रहे हैं और इस बीच वो अपने दोस्त सिड को याद करना भी नहीं भूलीं!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)