Link Copied
Congratulations! उर्वशी शर्मा दूसरी बार बनीं मम्मी, बेटे को दिया जन्म (Sachiin Joshi And Urvashi Sharma Blessed With A Baby Boy)
उर्वशी शर्मा (Urvashi Sharma) और सचिन जोशी (Sachiin Joshi) के घर आया एक नन्हा मेहमान. उर्वशी ने 26 नवंबर को बेटे को जन्म दिया है. उर्वशी के पति सचिन जोशी ने ये ख़बर दी, उन्होंने कहा, "मेरी पत्नी और बेटा दोनों स्वस्थ हैं." दोनों ने अपने बेटे का नाम शिवांश रखा है.
नकाब फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली उर्वशी ने फिल्मों में ज़्यादा काम नहीं किया. उन्होंने फिल्में छोड़कर बिज़नेसमैन सचिन जोशी से शादी कर ली थी. शादी के बाद उर्वशी ने अपना नाम बदलकर रैना जोशी रख लिया था.
दोनों की साढ़े तीन साल की एक बेटी है, जिसका नाम है समाइरा.
यह भी पढ़ें: फिल्म रिव्यू: ‘फिरंगी’ का रंग है फीका
[amazon_link asins='B071FH3S7F,B00YGLFY9Q,B00HQFRQRC,B071NTLSW8' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='6632ca2a-d67d-11e7-8b80-45baedf86a85']