सैफ़ अली खान की बहन सबा अली खान अक्सर अपनी फ़ैमिली फोटोज़ और अनदेखी थ्रोबैक पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया. सबा ने सैफ़-करीना के छोटे बेटे जहांगीर संग अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है और लोगों से पूछा है- क्या हम दोनों एक जैसे दिखते हैं? निश्चित तौर पर एक तरह से तस्वीरें ज़रूर ली गई हैं…
सबा ने कैप्शन में लिखा है- मेरी जान… जेह जान और मैं! क्या हम एक जैसे दिखते हैं. सबा ने फोटो कोलाज बनाया है जिसमें एक तरफ़ अपने बचपन की तस्वीर लगाई है और दूसरी तरह जेह की! ये काफ़ी क्यूट है और फैंस का भी मिक्स रेस्पॉन्स आ रहा है, कोई कह रहा है मिल तो रहे हैं दोनों तो कोई इससे सहमत नहीं!
सबा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में भी पिकशेयर कर यही सवाल किया है…
इतना ही नहीं अपने जन्मदिन से पहले मालदीव पहुंची करीना ने भी अपनी बिकिनी पिक्चर्स और अपने अलग-अलग मूड को बयान करने के लिए जेह की भी तस्वीर पोस्ट की है…
यह है पहला मूड
दूसरा मूड
और ये है हमेशा का मूड…
करीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ये शेयर किया है जिसको सबा ने भी अपनी स्टोरी में पोस्ट किया है!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)