Close

सैफ अली ने जान पर खेलकर बचाई फैमिली की जान तो इमोशनल हुईं बहन सबा खान, भाई के लिए लिखा खास पोस्ट: ‘अब्बा को आप पर गर्व होगा’ (Saba Ali Khan commends her brother Saif Ali Khan’s bravery after attack, Pens Emotional  Note For Brother, Writes: Taking care of the family would make abba so proud)

सैफ (Saif Ali Khan) पर परसों आधी रात हुए हमले से पूरी इंडस्ट्री शॉक में है. परसों रात सैफ के घर एक चोर घुस आया था. बताया जा रहा है कि चोर उनके बेटे ज़ेह (Zeh) और तैमूर (Taimur) के रूम में घुस आया था और वहां मौजूद बच्चों की नैनी से एक करोड़ की डिमांड करने लगा. नैनी ने आवाज लगाई तो सैफ उस रूम में आए. उनका परिवार सेफ रहे, इसलिए सैफ उस चोर से भिड़ गए, जिसके बाद उस चोर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. उसने सैफ पर 6 बार वार (Saif Ali Khan Stabbed Multiple Times) किया. सैफ फिलहाल लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट हैं, जहां सर्जरी के बाद वो रिकवर हो रहे हैं.

इस घटना के बाद पटौदी फैमिली सदमे में है. करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan), शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagor), सोहा अली खान (Soha Ali khan) सारा अली खान, इब्राहिम खान सभी सैफ का हाल जानने के लिए हॉस्पिटल में विजिट कर रहे हैं और सबके चेहरे पर मायूसी साफ नजर आ रही है. इस बीच सैफ की छोटी बहन सबा अली खान ने भाई सैफ के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट (Saba Ali Khan Pens Emotional  Note For Saif) शेयर की है और जिस तरह सैफ ने ढाल बनकर परिवार को बचाया उसकी तारीफ भी की है. 

सबा खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सैफ के साथ बचपन की एक तस्वीर शेयर की है और अपनी फीलिंग्स बयां की है. उन्होंने अपने पोस्ट में भाई की सलामती के लिए दुआ की है और इमोशनल नोट भी लिखा है. सबा ने लिखा, "मैं शॉक में हूं और इस उन्मादी दुर्घटना से हैरान हूं. लेकिन भाईजान मुझे आप पर गर्व है. फैमिली का ख्याल रखा और उनके लिए ढाल बनकर खड़े रहे, आज अब्बा को भी आप पर नाज हो रहा होगा. आपके जल्दी ठीक होने के लिए दुआ कर रही हूं. इस समय वहां आपके पास मौजूद न होने की कमी खल रही है. जल्दी ही मिलूंगी. आपके हमेशा दुआएं और प्यार."

सबा अली खान सैफ की छोटी बहन हैं और गुरुग्राम में रहती हैं. सबा फिल्मों से दूर रहने का फैसला किया है और फिल्मों में नहीं, बल्कि ज्वेलरी डिजाइनिंग में करियर बनाया. सबा भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही पटौदी फैमिली की अनसीन तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Share this article