हाल ही में जान्हवी कपूर अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के संग तिरुमाला टेंपल दर्शनों के लिए गई थी. इसी दौरान एक्ट्रेस के हाथ में एक बड़ी और खूबसूरत सी डायमंड की चमचमाती अंगूठी दिखाई दी. इस डायमंड रिंग ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है.
बोनी कपूर और दिवंगत श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर अपनी फ़िल्मी लाइफ के चलते चर्चा में तो रहती ही हैं, लेकिन कभी-कभी अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी सुर्ख़ियों में छा जाती हैं. डेटिंग की अफवाहों के चलते काफी समय से जान्हवी कपूर का नाम शिखर पहाड़िया के साथ जोड़ा जा रहा है, लेकिन जान्हवी ने इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा.
video souce- pinkvilla
हाल ही में जान्हवी और शिखर दोनों तिरुमाला मंदिर दर्शनों के लिए गए थे. तभी एक चीज़ ने सबका ध्यान अपनी तरफ खिंचा. वो है एक्ट्रेस के उँगलियों में चमचमाती हुई बड़ी सी डायमंड रिंग ने, बस क्या था, नेटीजेंस को मौका मिल गया कहने का कि क्या जान्हवी कपूर ने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ सगाई कर ली है.
जब से एक्ट्रेस की उंगलियों में ये इस डायमंड रिंग को देखा गया है, तब से ही उनके फैंस ये अटकलें लगा रहे हैं कि जान्हवी कपूर और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड अपनी रूमर्ड इंगेजमेंट के बाद भगवान् काआशीर्वाद लेने के लिए मंदिर गए थे.
इन सभी अफवाहों के चलते एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि असलियत यह नहीं है, सच कुछ और है. दरअसल जान्हवी कपूर अपनी मम्मी श्री देवी की बर्थ एनिवर्सरी पर भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए तिरुमाला टेंपल गई थी.