सूत्रों से मिली खबर के अनुसार 'अनुपमा' शो (Anupama) में अनुपमा का मुख्य किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) शो से क्विट (Quit) नहीं करेंगी. सूत्रों ने ये भी बताया है कि वे ही इस किरदार को निभाएंगी. असल में सोशल मीडिया पर ये अफवाह उड़ रही थी कि रुपाली गांगुली टीवी शो 'अनुपमा' को छोड़ रही हैं.
सोशल मीडिया पर पिछले दिनों से मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'अनुपमा' के बारे में कुछ न कुछ अटकलें लगाई जा रही हैं. जिनमें से कुछ सही है और कुछ अफवाहें. ऐसी ही एक अफवाह थी कि 'अनुपमा' में मुख्य किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली शो को छोड़ रही हैं.
शो के प्रोडक्शन हाउस के एक करीबी सूत्र ने ये इंडिया टुडे डिजिटल को कंफर्म किया है कि शो में अनुपमा के किरदार को रिप्लेस करने का कोई प्लान नहीं है. और न ही उस किरदार को खत्म करने की कोई योजना है.
जानकारी के लिए बता दें कि शो में एक लीप लिया गया है और एक नई कहानी दिखाई जा रही है. सूत्र ने भी ये दावा किया है कि इस नई कहानी से रुपाली गांगुली के किरदार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उनका किरदार वही रहेगा.
वैसे भी रुपाली शो में अहम किरदार निभा रही है. इसलिए भी इस किरदार को खत्म करने की कोई योजना नहीं है. इसके अलावा ये शो इंडियन टेलीविजन पर देखने जाने वाले शोज में से एक है.