टीवी की किन्नर बहू और 'बिग बॉस 14' की लेडी बॉस रुबीना दिलैक अक्सर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. कभी अपनी बिकिनी पिक्स को लेकर तो कभी अपनी लेटेस्ट फोटोज़ को लेकर, रुबीना सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती हैं. अब रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने अपने चाहने वालों को एक शानदार मॉर्निंग सरप्राइज़ दिया है. जी हां, पति अभिनव शुक्ला के साथ योगा प्रैक्टिस करते हुए रुबीना दिलैक ने अपने वर्कआउट की तस्वीरें शेयर की हैं. दोनों की वर्कआउट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
आपको बता दें कि रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की जोड़ी जल्द ही एक नए म्यूज़िक वीडियो में साथ नज़र आने वाली है, लेकिन इससे पहले रुबीना ने अपने पति के साथ एक्सरसाइज़ करते हुए अपनी तस्वीरों को शेयर करके मॉर्निंग सरप्राइज़ दिया है. एक्ट्रेस ने पति के साथ वर्कआउट करते हुए अपनी तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है- 'स्ट्रेच इट आउट बे बे…' तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रुबीना अपने पति अभिनव के साथ कठिन योगाभ्यास करती नज़र आ रही हैं.
रुबीना और अभिनव के वर्कआउट तस्वीरों को कपल के चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही इन तस्वीरों पर कमेंट करके कपल की तारीफ कर रहे हैं और उनके लिए अपना प्यार जता रहे हैं. इन तस्वीरों को अब तक 256,360 लाइक्स मिल चुके हैं. दरअसल, हाल ही में रुबीना ने इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन फॉलोअर्स की संख्या को पार कर लिया है और इससे उनकी फैन फॉलोइंग का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
इससे पहले सोमवार यानी 26 जुलाई को रुबीना दिलैक ने अभिनव शुक्ला के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैन्स को जानकारी दी कि जल्द ही वो अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ एक नए म्यूज़िक वीडियो में नज़र आएंगी. एक्ट्रेस ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा- आपका अनुमान धमाकेदार था… हमनें @Ashukla09 कुछ खास पर काम किया.@vishalmisraofficial की खूबसूरत आवाज़ में हमारा लेटेस्ट म्यूज़िक वीडियो गीत @vyrloriginals पर जल्द ही आ रहा है.
बता दें कि 'बिग बॉस 14' के विनर का खिताब जीतने के बाद रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को म्यूज़िक वीडियो 'मरजानेया' में देखा गया था. इस म्यूज़िक वीडियो को सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज़ दी थी. इस वीडियो को यूट्यूब पर 46 मिलियन से भी अधिक बार देखा गया है. इस म्यूज़िक वीडियो में रुबीनव की जोड़ी को फैन्स ने खूब पसंद किया था और एक बार फिर इस जोड़ी को दर्शक एक नए म्यूज़िक वीडियो में एक साथ देखने को बेताब हैं.
'बिग बॉस 14' में अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक की जोड़ी को एक साथ देखा गया था, हालांकि रुबीना इस रियलिटी शो की विनर बनीं और इसके बाद उन्होंने 'शक्ति:अस्तित्व के एहसास की' में एक बार फिर से वापसी की. वहीं सलमान खान के रियलिटी शो के खत्म होने के बाद अभिनव शुक्ला 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका के केप टाउन पहुंचे. एक्टर अब 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नज़र आएंगे.
दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो रुबीना और अभिनव ने करीब 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. हालांकि रिलेशनशिप के लिए पहला स्टेप रुबीना ने ही लिया था और दोनों ने साल 2015 में डेट करना शुरू किया, फिर दोनों ने हिमाचल प्रदेश में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. इसके बाद मुंबई आकर दोनों ने इंडस्ट्री के लोगों को ग्रैंड रिसेप्शन दिया था.
हालांकि शादी के बाद रुबीना और अभिनव के रिश्ते में दिक्कतें भी आईं, लेकिन दोनों ने हार नहीं मानी और अपने रिश्ते को एक और मौका देने की सोची. अपने रिश्ते को बचाने और एक मौका देने के इरादे से कपल ने 'बिग बॉस 14' में एक साथ हिस्सा लिया और अपने रिलेशनशिप में आई दरार को दूर करने की कोशिश की. इसी शो में दोनों के रिश्ते में आई कड़वाहट दूर होने लगी और अब दोनों का रिश्ता पहले से कही ज्यादा मज़बूत हो गया है. फिलहाल दोनों एक-दूसरे के साथ अपनी मैरिड लाइफ के हर फेज़ को एन्जॉय कर रहे हैं.