Close

रुबीना दिलैक की जुड़वा बेटियों ने उठाया पहली बर्फबारी का लुत्फ, पापा अभिनव शुक्ला की गोद में नजर आईं एधा और जीवा (Rubina Dilaik’s Twin Daughters Enjoyed First Snowfall, Edhaa and Jeeva Were seen in The Lap of Father Abhinav Shukla)

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 14' की विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस और उनके पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) पिछले साल जुड़वा बेटियों के पैरेंट्स बने थे. शादी के करीब पांच साल बाद दोनों ने अपनी बेटियों का इस दुनिया में वेलकम किया था. हाल ही में कपल ने अपनी दोनों बेटियों जीवा (Jeeva) और एधा (Edhaa) का बर्थडे ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट किया था, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. अब रुबीना दिलैक की जुड़वा बेटियों की एक क्यूट तस्वीर सामने आई है, जिसमें एधा और जीवा अपने पापा अभिनव शुक्ला की गोद में पहली बर्फबारी का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं.

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला अक्सर अपनी बेटियों के साथ खूबसूरत तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. इसी कड़ी में हाल ही में अभिनव शुक्ला ने दोनों बेटियों एधा और जीवा के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके गोद में दोनों बेटियां पहली बर्फबारी को एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. यह भी पढ़ें: रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने जुड़वां बेटियों के पहले बर्थडे पर किया ग्रैंड सेलिब्रेशन, शेयर कीं प्यारी तस्वीरें (Rubina Dilaik and Abhinav Shukla celebrate twin daughters’ first birthday, shares cute pictures)

अभिनव ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए बताया है कि ये एधा और जीवा की पहली बर्फबारी है. इस तस्वीर में अभिनव अपनी दोनों बेटियों को एक साथ गोद में लेकर खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस पर रुबीना दिलैक ने कमेंट कर खूब प्यार बरसाया है. इसके साथ ही फैन्स भी इस फोटो पर प्यार लुटा रहे हैं.

तस्वीर में अभिनव येलो जैकेट और कैप में नजर आ रहे हैं, जबकि उनकी एक बेटी ने पर्पल जैकेट पहनी है तो वहीं दूसरी बेटी रेड कलर के जैकेट में नजर आ रही हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई नजर आ रही है. फोटो में रुबीना की दोनों बेटियों की क्यूटनेस देखते ही बन रही है.

बता दें कि इससे पहले हाल ही में रुबीना और अभिनव ने अपनी बेटियों का बर्थडे ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट किया था, जिसमें उनकी पूरी फैमिली शामिल हुई और सबने जमकर मस्ती की थी. बर्थडे पर रुबीना और अभिनव ने अपनी दोनों बेटियों को पिंक ड्रेस पहनाई थी. पूरी फैमिली के साथ जीवा और एधा ने केक काटा था और सबने जमकर इस स्पेशल मोमेंट को एन्जॉय किया था. यह भी पढ़ें: रुबीना दिलैक ने हिन्दू तिथि के अनुसार मनाया जुड़वां बेटियों का पहला बर्थडे, शेयर कीं प्यारी तस्वीरें (Rubina Dilaik celebrates the first birthday of her twin daughters as per Hindu calender, shares cute pictures)

गौरतलब है कि टीवी के पावर कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने साल 2018 में शिमला में शादी की थी. कपल को 'बिग बॉस 14' में एक साथ देखा गया था और उसी दरान दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही थीं, यहां तक कि दोनों ने तलाक लेने का मन बना लिया था. हालांकि उन्होंने अपने रिश्ते को समय दिया और बिग बॉस के घर में साथ एंट्री ली. इस शो में आने के बाद उनके रिश्ते मजबूत होने लगे, जिसके बाद वो फिर से हमेशा के लिए साथ हो गए.

Share this article