बॉस लेडी रूबीना दिलैक जब भी कुछ करती हैं वो ख़ास बन जाता है. कुछ रोज़ पहले ही रूबी ने अपना अनफ़िल्टर्ड वीडियो पोस्ट करके अपनी बिना मेकअप के रियल स्किन दिखाई थी, जिसके बाद एक्ट्रेस की खूब सराहना भी हुई, क्योंकि ग्लैमर वर्ल्ड में ये थोड़ा रिस्की होता है पर रूबी ने फैंस के सामने बहुत ही आत्मविश्वास के साथ अपनी बिना मेकअप की स्किन की पिक्स शेयर की…
फैंस ने भी उनको बेहद खूबसूरत कहा और इस पोस्ट पर उनको काफ़ी पॉज़िटिव कमेंट भी मिले.
रूबी ने कैप्शन में हैशटैग दिया था नो फ़िल्टर रियल स्किन…
अब रूबी फन के मूड में हैं और वो गोवा में हॉलिडे मना रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी पूल की पिक्स शेयर की हैं जिसमें वो काफ़ी ब्राइट कलरफुल बिकिनी में नज़र आ रही हैं. उनकी बिकिनी पर ट्रेडिशनल वर्क किया हुआ है जो काफ़ी अट्रैक्टिव और डिफ़्रेंट लग रहा है.
रूबिन की इस पोस्ट पर भी फैंस के काफ़ी पॉज़िटिव कमेंट्स आ रहे हैं. हॉटनेस ओवरलोडेड… क्यूट… कहकर फैंस उनकी तारीफ़ कर रहे हैं. ग़ौरतलब है कि कुछ समय पहले ही रूबीना ने बॉडी शेमिंग को लेकर काफ़ी कुछ कहा था कि आपका बस एक इंच वज़न बढ़ाए नहीं कि लोग अपना हक़ समझने लगते हैं आपको कुछ भी कहने का, कोई कहता है मोटी भैंस, कोई कहता है चार्म चला गया तो कोई बुड्ढी हो गई कहने लगता है… रूबी ने ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया था.
रूबीना ने तब ये भी साफ़ किया था कि कोविड के बाद जब रिकरी के दौरान उनका वज़न बढ़ा तब उनको एहसास हुआ कि अपनी हेल्थ सबसे ज़्यादा ज़रूरी है और खुद से प्यार करना भी उतना ही ज़रूरी है. आपका शरीर कितना आकर्षक है उससे कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण ये है कि आप अपने आपको किस तरह स्वीकार करते हो.
ख़ैर रूबी अब फिर से शेप में आ गई हैं लेकिन उनकी अप्रोच अब और भी पॉज़िटिव को चुकी है.., आप भी देखें रूबी का हॉट अंदाज़…