टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक ने अपने टॉक शो में इस बात का खुलासा किया कि ट्विन्स बेटियों को जन्म देने के बाद पति अभिनव शुक्ला के साथ इंटीमेट मोमेंट नहीं बिता पा रही है.
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों ट्विंस बेटियों के मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने टॉक शो में मदरहुड जर्नी से जुड़ी सारी बातों का खुलासा करती हैं.
हाल ही के टॉक शो में रुबीना ने इस बात का खुलासा किया कि बेटियों को जन्म देने के बाद से उनकी लाइफ काफी बदल गई है. बेशक बेटियों के जन्म से वे बहुत खुश हैं, लेकिन वे पति अभिनव संग बिताए इंटीमेट पलों को बहुत मिस करती हैं
बता दें कि रुबीना ने अपने टॉक शो 'किसी ने बताया नहीं' की शुरुआत अपनी प्रेग्नेंसी के समय की थी. एक्ट्रेस अपने शो को खुद ही होस्ट करती हैं. और अब रुबीना ने प्रेग्नेंसी के बाद उसी टॉक शो का दूसरा सीजन लॉन्च किया है.
दूसरे सीजन में रुबीना ने जुड़वां बच्चों की मां बनी टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी के साथ एक एपिसोड होस्ट किया, जिसमें रुबीना ने कई बातों का खुलासा किया.
टॉक शो के दौरान रुबीना ने बताया कि उन्हें मां बनने से पहले वे दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत फन टाइम समय बिताते थे. लेकिन ट्विंस बेटियां जीवा और ईधा के जन्म के बाद वे दोनों बेटियों का ध्यान रखने में बिजी हैं.
रुबीना ने ये भी कहा कि अब तो हमारे बीच बस बेटियों की ही बातें होती हैं. मैं अभिनव से कहती रहती हूं कि वो दिन कब वापस आएंगे. मुझे अभिनव से गले मिलना और साथ सोना बहुत याद आता है.