Close

बिग बॉस 14: रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन से लेकर निक्की तंबोली तक- जानें सोशल मीडिया पर किस कंटेस्टेंट्स के कितने हैं फॉलोवर्स? (Rubina Dilaik, Jasmin Bhasin To Nikki Tamboli- Know Which Bigg Boss-14 Contestants Have How many Followers On Social Media?)

टेलीविज़न की दुनिया के सबसे कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो बिग बॉस-14 की शुरुआत हो चुकी है. दिलचस्प बात यह है कि इस शो को शुरू हुए 10 दिन भी नहीं हुए हैं और सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने-अपने रंग दिखने शुरू कर दिए हैं. क्या आप जानते है है कि बिग बॉस में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट्स के सोशल मीडिया पर कितने फॉलोवर्स हैं.अगर नहीं, तो हम आपको बताते हैं-

भारतीय सिनेमा का सबसे अधिक और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो है. इसलिए तो हर साल, हर सीजन में ऑडियंस घर में कैद कंटेस्टेंट्स को एक नए सेट एक नए घर में देखने के बड़ी बेसब्री से इनका इंतज़ार करते हैं. पिछले सप्ताह सलमान खान ने बिग बॉस-14 का शुभारंभ किया. इस शो की खासियत है- नए कंटेस्टेंट्स के साथ पिछले सीजन के तीन नए दावेदार हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला.

नए रूल्स, नए फॉर्मेट और नए खेल के साथ  कंटेस्टेंट्स बीबी-14 के घर में अपनी जगह बनाने के लिए अपने पेअर जमाने की कोशिश कर रहे हैं. बिग बॉस के पहले ही सप्ताह में ऑडियंस ने कंटेस्टेंट्स के आपसे में रोमांटिक बांड्स देखे, साथ ही उनके बीच में होने वाले झगडे भी. धीरे-धीरे कंटेस्टेंट्स के असली रंग फैंस के आमने आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोशल मीडिया पर फॉलो किये जानावाला कंटेस्टेंट कौन है? रुबीना दिलैक, जैस्मीन भसीन से लेकर निक्की तम्बोली तक सभी फैंस की पहली पसंद हैं, आज हम आपको बताते हैं-

  1. रुबीना दिलैक
Rubina Dilaik

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि रुबीना दिलैक छोटे परदे की टॉप मोस्ट एक्ट्रेसेस में से एक है. इस पहाड़ी लड़की के सोशल मीडिया पर 2.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं. रुबीना का सोशल मीडिया गेम बहुत हाई है. फैशन-स्टाइलिंग ट्रिक्स से लेकर ट्रैवल और को-स्टार्स के साथ फन मोमेंट तक को रुबीना सोशल मीडिया पर शेयर करती है और उनके फैंस इन सोशल मीडिया पोस्ट को बहुत एंजॉय करते हैं. रुबीना लाइवली, स्ट्रांग, एक्साइटेड और बोल्ड पर्सनालिटी वाली हैं, उनमें वो सब क्वालिटीज़ हैं, जो बिग बॉस जैसा गेम खेलने के लिए होनी चाहिए.

2. सारा गुरपाल

Sara Gurpal

रुबीना के नक़्शे कदम पर चलनेवाली सारा गुरपाल के सोशल मीडिया पर सारा गुरपाल  के 2.3  मिलियन फॉलोवर्स है. वैसे क्या आप जानते है कि सारा गुरपाल का असली नाम रचना देवी हैं.  इस पंजाबी कुड़ी ने न केवल अपनी दिलकश आवाज़ से, बल्कि अपने फैशन और स्टाइल से भी फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया. सिंगिंग के अलावा सारा ने एक्टिंग और स्पोर्ट्स में भी हाथ आजमाया है. और अब स्वीट, बबली और फ्रेंडली सारा बिग बॉस 14  के घर में अपने ख़ास  जगह बना चुकी हैं .

3. जैस्मीन भसीन

Jasmin Bhasin

इस लिस्ट में अगला नाम है  क्यूट नागिन जैस्मीन भसीन का.  जैस्मिन ने बहुत कम समय में अपनी शानदार एक्टिंग से ऑडियंस के दिल में अपनी जगह बनाई हैं. बिग बॉस के घर में जैस्मिन हर छोटी बात पर भावुक हो जाती है, लेकिन उनका सोशल मीडिया हलके-फुल्के मस्ती के पलों से भरा हुआ हैं. इन पलों में चंचल जैस्मिन मस्ती करते हुए नज़र आती हैं. लॉकडाउन के दौरान शेफ की कैप पहनकर क्लिक करने से दोस्तों के साथ ट्रैवल करने तक- जैस्मिन को पता है उन्हें अपने कि  2.2 मिलियन फैंस को कैसे बांधे रखना है.

4. पवित्रा पुनिया

pavitra puniya

टीवी की एक और हॉटेस्ट एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया के लिए बिग बॉस-14, उनका दूसरा रियलिटी शो है, इसलिए पवित्रा जानती है कि उन्हें बिग बॉस के घर में  कैसे खेलना है. पवित्रा के सोशल मीडिया पर 506k फॉलोवर्स हैं. उनका इंस्टाग्राम उनकी खूबसूरत तस्वीरों से भरा पड़ा है. नो-मेकअप सेल्फी से लेकर मिरर सेल्फी तक, ट्रेडिशनल वियर से लेकर मॉडर्न अट्रैक्शन तक- नागिन 3 एक्ट्रेस पवित्रा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से फैंस को रूबरू कराने का मौका नहीं छोड़ती हैं.

5. निक्की तंबोली

Nikki Tamboli

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस निक्की तंबोली बिग बॉस सीजन 14 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट है. निक्की ने बिग बॉस के प्रीमियर के दौरान ही ऑडियंस पर ऐसे छाप छोड़ी की, फैंस की नज़रें उनसे हटती ही नहीं हैं.कुछ लोग उन्हें संकटमोचक कहते हैं, तो कुछ उनके गेम की तारीफ़ भी करते हैं. लोग उनके बारे में क्या बोलते हैं, निक्की को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता है. निक्की अपनी बोल्डनेस, ब्यूटीफुल और अपनी स्टाइलिंग के जानी जाती है और उनका सोशल मीडिया अकाउंट उनकी ऐसे तस्वीरों से भरा हुआ है. सोशल मीडिया पर उनके 506k फॉलोवर्स हैं.

6. एजाज खान

Ijaz Khan

रोमंटिक हीरो ऐजाज़ खान की एंट्री बिग बॉस 14 के घर में बहुटी लोगों को पसंद आई है. बिग बॉस के घर में उनका पहला सप्ताह काफी रिलेक्स रहा, बाकी कंटेस्टेंट ने उन्हें घेरने को बहुत कोशिश की. एजाज खान के सोशल मीडिया पर 64.3 हजार फॉलोवर्स हैं. हालांकि वे बहुत ज्यादा सोशली एक्टिव नहीं हैं. लेकिन उनकी फोटोज में पर्सनल लाइफ और वर्कआउट की झलक नज़र आती है.45  होने के बाद भी एजाज ने अपने इतना अच्छा मेंटेन किया है कि बिग बॉस के घर की सभी लड़कियां उन पर फ़िदा हैं.

7. राहुल वैद्य

Rahul Vaidya

इंडियन आइडियल से पॉप्युलर हुए राहुल वैद्य की बेहतरीन आवाज़ का जादू आज भी बरक़रार है. राहुल के इंस्टाग्राम पर  210k फॉलोवर्स हैं. उनका सोशल मीडिया अकाउंट बहुत सिंपल और अट्रैक्टिव है, जिसमें फैमिली, फ्रेंड्स और अपने करीबियों के साथ बिताए खुशनुमा पलों वाली तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में शो प्यार का दर्द है मीठा मीठा मीठा प्यार है फेम एक्ट्रेस दिशा परम ने फैंस का ध्यान आकर्षित किया है. दोनों की रिलेशन में रहने की अफवाहें भी सुनाई दे रही हैं.

8. अभिनव शुक्ला

Abhinav Shukla

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला के इंस्टाग्राम पर 202 हजार फॉलोवर्स हैं. अभिनव शुक्ला बहुत ही शांत स्वभाव और प्रकृति-प्रेमी के हैं. इसलिए सोशल मीडिया पर अक्सर पत्नी रुबीना के साथ ट्रेवल करते हुए फोटोज शेयर करते हैं. 

9. शहजाद देओल

Shehzad deol

ऐसा लगता है कि शहजाद देओल को रियलिटी शो बहुत पसंद हैं. बिग बॉस 14  में आने से पहले उन्होंने स्पिल्टिसविला,ऐस ऑफ स्पेस टू बिग बॉस जैसे रियलिटी शोज़ में भी अपनी किस्मत आजमाई और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. बिग बॉस 14 में वे घर में  लोगों के सामने सही बात के फाइट करते हुए, स्टैंड लेते हुए और कई जगहों पर अपनी बात रखते हुए नज़र आए. इस पंजाबी मुंडे के  सोशल मीडिया पर 60. 7 हजार फॉलोवर्स हैं, इसका राज उनका उनकी क्यूट स्माइल और फिट बॉडी बिल्डिंग, जो फैंस का दिल जीत लेती हैं.

10. जान सानू

Jan Sanu

सिंगर कुमार सान के बेटे जान सानू एक उभरते हुए सिंगर हैं. सवभाव से बहुत खुशमिज़ाज़ हैं. सोशल मीडिया पर उनके 8,624 फॉलोवर्स  हैं

11.निशांत सिंह मलखानी

Nishant Singh Malkhani

टीवी एक्टर निशांत सिंह मलखानी ने  बीबी 14 के घर में शानदार एंट्री की, बीबी की शुरुआत में उन्होंने गेम में अपना असली अवतार दिखा दिया. लेकिन बाद में घर में ही कहीं खो गए. उनके इंस्टाग्राम पर 456 फॉलोवर्स हैं. उनकी सोशल मीडिया पोस्ट बीटीएस मोमेंट्स, फ्रेंड्स के साथ फन क्लिक, वर्कआउट फोटोज  और बहुत से प्यारी-प्यारी तस्वीरों से भरे हुए हैं.

नोट: वास्तविकता में बिग बॉस-14  में भाग लेनेवाले कंटेस्टेंट्स के फॉलोवर्स  की संख्या कम या ज्यादा भी हो सकती है. लेकिन इस लेख के प्रकाशित होने के समय तक BB 14 के कंटेस्टेंट्स का सोशल मीडिया पर यही क्रम बना हुआ था.

और भी पढ़ें: Good News: मां बननेवाली हैं नागिन फेम अनीता हसनंदानी, मजेदार वीडियो शेयर कर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप! (Naagin Actress Anita-Hassanandani Confirms Pregnancy By Flaunting Her Baby Bump Video)

Share this article