Close

See: रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला के गोवा वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल (Rubina Dilaik-Abhinav Shukla Goa Vacation Photos And Videos Viral On Social Media)

स्मॉल स्क्रीन के विवादित शो "बिग बॉस-14' में भाग लेने और उसे जीतने के बाद अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर टीवी जगत के मोस्ट पॉपुलर कपल बन गए हैं. 'बिग बॉस-14' में एक साथ दिखाई देने के बाद एक बार फिर रुबीना और अभिनव गोवा में एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई दिए. उनकी गोवा वेकेशन की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

रुबीना और अभिनव दोनों ही सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों और प्रशंसकों के टच में रहने के लिए कभी सोलो तो कपल फोटोज़ शेयर करते रहते हैं. फैंस भी उनकी तस्वीरों और वीडियोज़ को बहुत पसंद करते हैं.

Rubina Dilaik and Abhinav Shukla
Photo Credit: Instagram

बिग बॉस-14  की विनर रुबीना दिलैक ने अपने ड्रीमी वेकेशन की सीरीज़ में से बेहद खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. गोवा के बीच पर पति अभिनव के साथ रुबीना मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं. रुबीना और अभिनव के बीच की सिजलिंग केमिस्ट्री इन तस्वीरों में देखते ही बनती है. 

Rubina Dilaik and Abhinav Shukla
Photo Credit: Instagram

इन तस्वीरों में रुबीना का स्टनिंग लुक फैंस  को अट्रैक्ट  कर रहा है. लाइट ब्लू आउटफिट के साथ मैचिंग श्रग पहना है. साथ में एक्ट्रेस ने स्टाइलिश ब्रालेट कैरी किया है.

Rubina Dilaik
Photo Credit: Instagram

रुबीना ने ट्रेंडी नेकपीस और कलरफुल स्लिंग बैग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. स्टाइलिश सनग्लासेस और खुले बालों में रुबीना कमाल लग रही हैं.

Rubina Dilaik
Photo Credit: Instagram

 जबकि अभिनव कैजुअल टी-शर्ट और शॉर्ट्स में हैं. आंखों पर सनग्लास और हैट पहने हुए बहुत ही कूल दिख रहे हैं.

Rubina Dilaik

एक्ट्रेस की एक मुस्कुराहट पर मरमिटने वाले फैंस के लिए रुबीना ने एक तस्वीर शेयर की हैं. इस तस्वीर में रुबीना स्ट्राइकिंग पोज़ देते हुए सेल्फी ले रही हैं. बिग बॉस-14 की विनर ने इस तस्वीर में सनग्लास पहनकर अपने लोक को कम्पलीट किया है.

फिलहाल, रुबीना कलर चैनल पर प्रसारित होने वाले शो 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' में सौम्या के किरदार में दिखाई दे रही हैं.  बिग बॉस-14 जीतने के बाद एक्ट्रेस ने एक बार फिर से सोशल ड्रामा से कमबैक किया है.

बता दें की रुबीना ने पॉप्युलर टीवी शो 'छोटी बहू' में लीड रोल निभाया था और अब वे बॉलीवुड में फिल्म 'अर्ध' से डेब्यू करने की तैयारी में हैं.

और भी पढ़ें: फिटनेस फ्रीक मंदिरा बेदी ने शेयर की बेटी तारा की नई तस्वीर, कहा- ‘इन मसल्स को देखो मिस्सी!’ (Fitness Freak Mandira Bedi Shares New Photo Of Daughter Tara, Says ‘Look at those muscles missy!’)

Share this article