Close

रोशेल राव-कीथ सिकेरा ने अपनी 2 महीने की बेटी का चेहरा किया रिवील, रखा प्यारा-सा नाम- जोसेफिन, बेटी के लिए लिखा इमोशनल नोट- इंसान के रूप में एक परी से मिले हैं हम… (Rochelle Rao And Keith Sequeira Reveal Their 2-Month-Old Baby Girl’s Face And Name, See Adorable Pictures)

1 अक्टूबर 2023 को रोशेल राव और कीथ सिकेरा ने बेबी गर्ल को वेलकम किया था और अब पूरे दो महीने बाद कपल ने अपनी नन्ही बेटी का फेस रिवील किया है, इसके साथ ही बेटी के नाम का भी खुलासा किया है. कपल ने बेबी गर्ल को नाम दिया है- जोसेफिन सिकेरा.

कपल ने सोशल मीडिया पर 3 पिक्चर्स शेयर की हैं. पहली फोटो में कीथ की बाहों में बेबी है और रोशेल ने भी अपना हाथ कीथ के हाथों के नीचे रखा है. कीथ रोशेल के गालों पर किस कर रहे हैं. दूसरी पिक में रोशेल ने बेबी को लिया हुआ है और कपल ने क्यूट पोज़ दिया है. तीसरी पिक में नन्ही परी बेड पर सोते दिख रही है.

तस्वीरों में बेबी का फेस साफ़ दिख रहा है और वो बेहद प्यारी लग रही है. रोशेल ने एक इमोशनल पोयम भी शेयर की है कैप्शन में, लिखा है- इस गीत के शब्द हमारी भावनाओं को व्यक्त करते हैं जब हम अपनी खूबसूरत बच्ची - जोसेफिन सिकेरा की इन तस्वीरों को देखते हैं.

मैं अंधेरे में नाच रहा हूं, तुम्हें अपनी बाहों में लेकर, घास पर नंगे पांव, अपना पसंदीदा गाना सुन रहा हूं, मैं जो देख रहा हूं उस पर मुझे विश्वास है, अब मुझे पता है कि मैं व्यक्तिगत रूप से एक परी से मिला हूं और वह एकदम परफ़ेक्ट नज़र आती है , मैं ये डिज़र्व नहीं करता, तुम आज रात बिल्कुल परफ़ेक्ट लग रही हो…

फ़ैन्स इन पिक्चर्स पर कमेंट कर रहे हैं और बेबी को क्यूट, एडोरेबल, एंजेल कह रहे हैं. फैन्स बेबी गर्ल पर बेहिसाब प्यार और आशीर्वाद बरसा रहे हैं और कपल को भी बधाई दे रहे हैं. कपल ने एक क्यूट वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो एंजॉय करते दिख रहे हैं.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C08NFJqICqi/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

रोशेल राव और कीथ सिकेरा ने साल 2018 में शादी की थी और अब शादी के पांच साल बाद वो पैरेंट्स बने हैं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/