Link Copied
थ्रोबैक वीडियो में श्रीदेवी को नहीं पहचान पाए ऋषि कपूर, जमकर हुए ट्रोल(Rishi Kapoor gets brutally trolled as he fails to recognise Sridevi in this throwback video)
ऋषि कपूर किसी न किसी कारण से अक्सर चर्चे में रहते हैं. हालांकि उनके काम के लिए सभी उनकी तरीफ व इज्जत करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर वे ऐसे बयान दे देते हैं, जिसके कारण उन्हें फैन्स के गुस्से का सामना करना पड़ता है. हाल ही में ऋषि कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया और अपने फैन्स को साथ में डांस कर रही एक्ट्रेस को पहचानने के लिए कहा.
आश्चर्य की बात तो यह है कि उस वीडियो में उनके साथ डांस कर रही अभिनेत्री कोई और नहीं, बल्कि श्रीदेवी थीं. ऋषि कपूर की यह हरक़त फैंस को नागवार गुजरी और इसके लिए उन्होंने ऋषि कपूर को जमकर ट्रोल किया. ऋषि कपूर और श्रीदेवी चांदनी और नगीना जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं, इसलिए प्रशंसकों को इस बात पर विश्वास ही नहीं हुआ कि वे श्रीदेवी को नहीं पहचान पाए. बताने की ज़रूरत नहीं है कि फैन्स ने ऋषि कपूर की जमकर खिचाई की.
https://twitter.com/chintskap/status/1025595846862110720
एक फैन ने लिखा कि अगर श्रीदेवी ने आपके साथ चांदनी और नगीना में काम नहीं किया होता तो शायद आज लोग आपको नहीं पहचानते. एक ने लिखा कि ऋषि कपूर का सिर अहंकार से भरा हुआ है, इसलिए उनकी याद्दाश्त कम हो गई है. यही वजह है कि वे अपनी स्वर्गीय को-स्टार को नहीं पहचान पा रहे हैं. एक प्रशंसक ने लिखा कि ज़्यादा शराब का सेवन सेहत के लिए हानिकारक होता है. एक प्रशंसक ने लिखा कि कहीं आप मज़ाक तो नहीं कर रहे कि आप सुपरस्टार श्रीदेवी को नहीं पहचान पाए, जिन्होंने आपका करियर बना दिया. या तो आपकी याद्दाश्त कम हो गई है या आपने बहुत ड्रग्स ले रखी है.
ये भी पढ़ेंः अमिताभ बच्चन के समधी राजन नंदा का निधन (Shweta Bachchan Nanda’s Father-In-Law Passes Away)