Close

श्रद्धांजलि! नहीं रहे फिल्ममेकर श्याम बेनेगल, 90 की उम्र में ली अंतिम सांस, लंबे समय से थे बीमार (RIP! Filmmaker Shyam Benegal passes away at the age of 90, He was unwell for several days)

मंथन, अंकुर, जुबैदा, द मेकिंग ऑफ द महात्मा, नेताजी सुभाष चंद्र बोसः द फॉरगोटन हीरो, मंडी, आरोहन, वेलकम टु सज्जनपुर जैसी दर्जनों बेहतरीन फिल्में बननेवाले निर्माता निर्देशक, पटकथा लेखक और श्याम बेनेगल (Shyam Benegal) का निधन हो गया है. वो 90 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 

आर्ट फिल्मों के जनक कहे जानेवाले श्याम बेनेगल का निधन (Shyam Benegal passes away) आज शाम 6.38 बजे हुआ. वो लंबे समय से किडनी की बीमारी (Shyam Benegal had a chronic kidney disease) से जूझ रहे थे. उनकी दोनों किडनी फेल हो गई हैं और घर पर ही उनका डायलिसिस चल रहा था. आखिरी समय में उन्हें मुंबई स्थित अस्पताल में निधन हो गया.

श्याम बेनेगल ने 24 फिल्में, 45 डॉक्यूमेंट्री और 1500 ऐड फिल्में बनाई हैं. 1976 में पद्मश्री से और 1991 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था. उनकी फिल्मों ने 8 नेशनल अवॉर्ड जीते हैं. श्यान बेगेनल को दादा साहब फाल्के सम्मान भी मिल चुका है.

श्याम बेनेगल का जन्म 14 दिसम्बर 1934 को हैदराबाद में हुआ था. बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि वे एक्टर और फिल्ममेकर गुरुदत्त के कजिन थे. श्याम बेनेगल को बचपन से स्टिल फोटोग्राफी का शौक था. अर्थशास्त्र में एम.ए. करने के बाद वे फोटोग्राफी करने लगे. इसके बाद उन्होंने ऐड एजेंसियों के लिए कॉपी राइटिंग करना शुरू किया और फिर कई शानदार ऐड फिल्में भी बनाईं. श्याम बेनेगल के निधन से फिल्म इंडस्ट्री के एरा का अंत हो गया है. इतने बेहतरीन निर्देशक को खोने के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक के लहर में डूब गई है और फिल्मी हस्तियां लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

Share this article