Close

‘अभी सिंगल हूं मैं रिलैक्स…’ मलाइका अरोड़ा के साथ ब्रेकअप की खबरों को अर्जुन कपूर ने किया कंफर्म, दोनों के रास्ते हो गए हैं अलग (‘Right Now I Am Single, Relax…’ Arjun Kapoor Confirmed News of Breakup with Malaika Arora, Both Have Parted Ways)

कई सालों की डेटिंग के बाद मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की राहें हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे से जुदा हो गईं. पिछले कई महीनों से बॉलीवुड के इस लव बर्ड के ब्रेकअप की खबरें मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं, लेकिन अर्जुन और मलाइका ने अब तक ब्रेकअप की खबरों पर चुप्पी साधे रखी, कई महीनों तक ब्रेकअप की खबरों पर चुप रहने के बाद अब अर्जुन कपूर ने मलाइका के साथ अलग होने की खबर पर मुहर लगा दी है. एक्टर ने कंफर्म किया है कि वो अभी सिंगल हैं. दरअसल, अपनी फिल्म 'सिंघम अगेन' के प्रमोशनल इवेंट पर अर्जुन कपूर ने खुद को सिंगल बताते हुए मलाइका के साथ ब्रेकअप की खबरों को कंफर्म कर दिया है.

अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर चर्चा में हैं और पूरी टीम इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जुटी है. हाल ही में 'सिंघम अगेन' की स्टारकास्ट दीपोत्सव सेलिब्रेशन में शामिल हुई, जिसमें अर्जुन कपूर भी नजर आए. इस दौरान उन्होंने एक छोटी सी स्पीच देते हुए मलाइका के साथ अपने ब्रेकअप को भी कंफर्म कर दिया. यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘मैं बिना किसी पछतावे के जी रही हूं.’ (After Breakup with Arjun Kapoor, Malaika Arora Broke Her Silence For The First Time, Said- ‘I Am Living Without Any Regret.’)

इस इवेंट में अर्जुन कपूर ब्लैक कलर के पैंट और व्हाइट एंड ब्लैक प्रिंटेड शर्ट में नजर आए. इस दौरान जब भीड़ से आवाज आई कि मलाइका कैसी हैं तो अर्जुन कपूर ने जवाब देते हुए कहा- 'नहीं, नहीं! अभी मैं सिंगल नहीं हूं, रिलैक्स करो.' इन्होंने लंबा और हैंडसम बता दिया तो ऐसा लगा कि शादी की बात कर रहे है, लेकिन मैं सिंगल हूं, हैप्पी दिवाली.

अर्जुन कपूर ने आगे कहा कि अजय और टाइगर जो बोल चुके हैं वही कहूंगा, हमने आपके लिए बहुत प्यार से फिल्म बनाई है, मुझे उम्मीद है कि आप सब मिलकर हमारे साथ और हमारी फिल्म के साथ दिवाली मनाएंगे. आप सब यहां आए, इसके लिए आप सभी का शुक्रिया. मराठी सोचकर आया था, लेकिन अभी निकल नहीं रही मुंह से, अगली बार आऊंगा तो पूरी तरह मराठी में बात करूंगा, तब तक जय महाराष्ट्र.

बता दें कि साल 2016 से मलाइका और अर्जुन कपूर एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद इस साल के शुरुआत में दोनों का ब्रेकअप हो गया, इस पर अर्जुन या मलाइका ने कोई रिएक्शन नहीं दिया था, लेकिन अब अर्जुन कपूर के बयान से साफ हो गया है कि मलाइका से उनके रास्ते हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गए हैं और अब वो सिंगल हैं. यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा को फिर हुआ प्यार, स्पेन ट्रिप से एक्ट्रेस ने शेयर की मिस्ट्री मैन की फोटो (After Breakup With Arjun Kapoor, Malaika Arora Fell in Love Again, Actress Shared Photo of Mystery Man From Spain Trip)

गौरतलब है कि जब दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरु किया था तो उम्र को लेकर उनके रिश्ते का मजाक उड़ाया जाने लगा, लेकिन दोनों ने लोगों की बातों को नजरअंदाज करते हुए अपने रिश्ते को बेहतर बनाने पर फोकस किया. मलाइका और अर्जुन ने साल 2019 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था, लेकिन इस साल की शुरुआत में दोनों के ब्रेकअप की खबरों को तब हवा मिली, जब मलाइका एक्टर के बर्थडे पार्टी में शामिल नहीं हुईं. इसके बाद दोनों एक इवेंट पर एक-दूसरे को नजरअंदाज करते नजर आए थे.

Share this article