बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) फिलहाल मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों को जीतने वाली ऋचा चड्ढा की गिनती आज इंडस्ट्री की कामयाब एक्ट्रेसेस में होती है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि ऋचा कमाल की एक्ट्रेस हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो एक शानदार कबड्डी प्लेयर भी रह चुकी हैं? जी हां, कभी ऋचा कबड्डी खेला करती थीं और खेल के प्रति उनका जूनून देखते ही बनता था. आइए इस लेख में जानते हैं कि स्पोर्ट्स में दिलचस्पी होने के बावजूद आखिर ऋचा चड्ढा कैसे बॉलीवुड की कामयाब एक्ट्रेस बन गईं.
पंजाब के अमृतसर में जन्मीं ऋचा चड्ढा के पिता पंजाबी थे, जबकि उनकी मां बिहारी थीं. भले ही ऋचा का जन्म अमृतसर में हुआ था, लेकिन उनका बचपन दिल्ली में बीता और दिल्ली के सरदार पटेल विद्यालय से उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई की थी. ऋचा स्कूल में कबड्डी खेला करती थीं और वो एक शानदार कबड्डी प्लेयर हुआ करती थीं. खेल के प्रति उनका जुनून देखते ही बनता था. यह भी पढ़ें: जुनैरा इदा फजल: ऋचा चड्ढा- अली फजल ने रिवील किया बिटिया का नाम, फैंस को पसंद आ रहा है ये नाम, कर रहे हैं ऋचा और अली की तारीफ (Zuneyra Ida Fazal: Richa Chadha and Ali Fazal reveal their daughter’s name, Fans shower love)
कबड्डी के प्रति अपने जुनून को बरकरार रखते हुए ऋचा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टेफन कॉलेज से इतिहास में स्नातक किया और सोशल मीडिया में पीजी डिप्लोमा करने के लिए मुंबई आ गईं, लेकिन फिर स्पोर्ट्स में दिलचस्पी होने के बावजूद उन्होंने कुछ वक्त बाद मॉडलिंग शुरु कर दी.
मॉडलिंग की दुनिया में आने के बाद ऋचा की एक्टिंग के प्रति दिलचस्पी बढ़ने लगी, इसलिए उन्होंने थिएटर ज्वाइन कर लिया. थिएटर ज्वाइन करने के बाद उन्होंने कई प्ले किए. इसी दौरान उनकी किस्मत ने करवट ली और एक्ट्रेस को बॉलीवुड में ब्रेक मिल गया. ऋचा ने फिल्म ‘ओए लकी लकी ओए’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की और अपनी एक्टिंग स्किल से सबको हैरत में डाल दिया.
इसके बाद ऋचा को मशहूर फिल्म मेकर अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में काम करने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने नगमा खातून का किरदार निभाया. फिल्म में ऋचा ने अपने किरदार से दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी और इसके बाद उन्हें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' में देखा गया, जिसमें उन्होंने एक बार फिर से अपने दमदार अभिनय से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया.
साल 2013 में उनकी तीन फिल्में 'फुकरे', 'शॉर्ट्स' और 'राम-लीला' बैक-टू-बैक रिलीज हुई थी. हालांकि 'राम-लीला' में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में थे, बावजूद इसके ऋचा अपने अभियन से दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब रहीं. इसके अलावा फिल्म 'मसान' में ऋचा के अभिनय को काफी सराहा गया.
अपने करियर के पीक पर ऋचा ने अली फजल से 2 अक्टूबर 2022 में पारंपरिक तरीके से शादी रचाई थी, लेकिन उससे पहले कोरोना महामारी के दौरान साल 2020 में ही दोनों रजिस्टर्ड मैरिज कर चुके थे. शादी से पहले दोनों ने काफी वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया था. शादी के बाद 16 जुलाई 2024 को ऋचा और अली फजल की बेटी का जन्म हुआ था, कपल ने जिसका नाम जुनैरा इदा फजल रखा है. यह भी पढ़ें: शादी की दूसरी सालगिरह पर पोस्ट शेयर कर ऋचा चड्ढा ने लुटाया पति अली फजल पर ढेर सारा प्यार, अनसीन फोटोज शेयर कर बोलीं- मेरी आँखें नम हो रही हैं (Richa Chadha’s Loved Up Post For Husband Ali Fazal On 2nd Wedding Anniversary, Says- Getting Misty Eyed)
बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋचा चड्ढा को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की सुपरहिट वेब सीरीज 'हीरामंडी' में देखा गया था, जबकि अली फजल एक बार फिर से 'मिर्जापुर सीजन 3' में गुड्डू भैया बनकर दर्शकों के बीच अपना भौकाल मचाने में कामयाब रहे.