Close

#Richa Chadha-Ali Fazal Wedding: वायरल हुआ ऋचा चड्ढा और अली फजल की कॉकटेल पार्टी का वीडियो, गोल्डन कलर की साड़ी में कहर बरपाती नज़र आई एक्ट्रेस (Richa Chadha And Ali Fazal’s Cocktail Party Video Went Viral)

बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी की प्री वीडिंग फेस्टिविटीज शुरू हो चुकी हैं. हाल ही में कपल की प्री-वेडिंग कॉकटेल पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कॉकटेल पार्टी के इस वीडियो में कपल बहुत हॉट लग रहा है. गोल्डन कलर की साड़ी में एक्ट्रेस कहर बरपाती हुई नज़र आ रही हैं.

बॉलीवुड एक्टर अली फजल और रिचा चड्ढा 4 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. ये शादी मुंबई में हैं, जिसमें केवल कपल के फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. शादी से पहले कपल की प्री वेडिंग फेस्टिविटीज़ दिल्ली में शुरू हो चुकी हैं. संगीत सेरेमनी के बाद कपल ने अपने फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों के लिए कॉकटेल पार्टी होस्ट की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अली फजल और ऋचा चड्ढा की कॉकटेल पार्टी का वीडियो पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस गोल्डन शिमर साड़ी पहने हुए नज़र आ रही हैं और बहुत ही हॉट लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को लाइट मेकअप से कंप्लीट किया. एक्ट्रेस के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ नजर आ रहा है.

वहीं  दूसरी तरफ अली फजल लाइट पिंक कलर की एम्ब्रॉइडरी वाली शेरवानी पहने हुए बेहद हैंडसम लग रहे हैं. वीडियो में कपल एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए एंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में कपल के चेहरे पर शादी की ख़ुशी साफ़ दिखाई दे रही है.

कपल के प्रीवेडिंग फोटोज और कॉकटेल पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज सामने आने के बाद फैंस लगातार ऋचा और अली को शादी के लिए बधाई दे रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट किया है कि ऋचा इतनी खबूसूरत कभी नहीं लगीं, जितनी आज लग रही हैं. दूसरे फैन ने भी ऋचा की तारीफ़ करते हुए कमेंट में लिखा कि ऋचा इस साड़ी में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.

और भी पढ़ें: ऋचा चड्ढा-अली फज़ल की शादी की रस्मों के बीच एक्ट्रेस ने शेयर की शादी की पहली तस्वीरें लिखा- मोहब्बत मुबारक, एक्टर ने जवाब दिया- तुमको भी… (Mohabbat Mubarak… Richa Chadha-Ali Fazal’s First Pictures From Their Wedding Celebrations Are Out)

Share this article