Close

राइस कॉर्नर: कॉर्न पुलाव (Rice Corner: Corn Pulav)

कॉर्न पुलाव खाने में इतना टेस्टी होता है कि आप इसे दोबारा जरूर ट्राई करेंगे- सामग्री:
  • 3 कप पका हुआ चावल
  • 1 कप उबले हुए कॉर्न
  • 1-1 टेबलस्पून तेल और बटर
  • 1 टीस्पून शाहजीरा
  • 5-6 कलियां लहसुन की (कुटी हुई)
  • 1 प्याज़ (कटा हुआ)
  • आधी-आधी गाजर और हरी शिमला मिर्च (कटी हुई)
  • नमक, नींबू का रस और कालीमिर्च पाउडर
  • 1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1-1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर और चाट मसाला
विधि:
  • पैन में तेल और बटर गरम करके शाहजीरा, लहसुन और प्याज़ डालकर भून लें.
  • गाजर, शिमला मिर्च, कॉर्न, नमक, सारे पाउडर मसाले और पका हुआ चावल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
  • नींबू का रस मिलाकर गरम-गरम सर्व करें.

Share this article