Close

क्या सुशांत को ड्रग्स देती थी रिया चक्रवर्ती? रिया के व्हाट्सएप चैट से हुआ बड़ा खुलासा (Rhea Chakraborty’s chats expose ‘Drug Conspiracy’, Did Rhea keep Sushant ‘Drugged’?)

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में जो लोग सवालों के घेरे में हैं उनमें सबसे पहला नाम सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का है. एफआईआर में भी रिया पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं और सुशांत की फैमिली ने ये भी आशंका जताई है कि रिया ने सुशांत पर काला जादू करके सुशांत को अपने बस में कर रखा था और वो सुशांत को दवाओं का ओवरडोज दिया करती थीं. सीबीआई इन तमाम एंगल से जांच कर ही रही है, इसी बीच सुशांत के निधन मामले में अब ड्रग्स की एंट्री भी हो गई है. जिससे मामले में एक नया मोड़ आता नज़र आ रहा है.

Rhea Chakraborty

दरअसल ईडी ने सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ रिया चक्रवर्ती का व्हाट्सएप चैट को शेयर किया है और इस केस में कथित ड्रग्‍स एंगल होने की भी शक जाहिर किया है. 


ईडी के हाथ रिया के डिलीटेड चैट की कुछ बातें हाथ लगी हैं

Rhea Chakraborty

रिया चक्रवर्ती की इन डिलीटेड चैट में चौंकाने वाली बातों का खुलासा हुआ है. ईडी को शक है कि रिया ड्रग डीलर से संपर्क में भी थीं. इस ड्रग कनेक्शन को सुशांत केस से जोड़कर देखा जा रहा है. आप भी पढ़ें रिया के कुछ चैट-

17 अप्रैल, 2020 की एक चैट में मिरंडा सुशि रिया से कह रहे हैं कि ''हाय रिया वो स्टफ लगभग खत्म हो चुका है, क्या हम इसे शॉविक के दोस्त से ले लें, लेकिन उसके पास भी सिर्फ HASH और BUD है.''

एक चैट मे रिया ने लिखा है- क्या तुम्हारे पास एमडी है?

वहीं 8 मार्च 2020 की एक चैट में रिया ने लिखा है मैं ज्यादा नहीं ले रही एक बार MDMA लिया था.

इसके अलावा 25 नवम्बर 2019 की रिया और जया शाह की एक डिलीटेड चैट में लिखा है - चार ड्रॉप कॉफी, चाय या पानी में डालो और उसे पी लेने दो. तीस से चालीस मिनट में असर दिखाई देगा.

जया- रिया ने 100 कॉल किये एक दूसरे को

जया और रिया के बीच 100 बार फोन पर बात हुई है, जिसमें 29 कॉल जया ने किया है, बाकी 71 कॉल रिया की तरफ से हुई थीं. सबसे चौकाने वाली बात ये है कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती ने सबसे पहले जया शाह को ही कॉल लगाया था. दोपहर करीब 2.27 पर सुशांत के निधन की खबर आई और रिया के कॉल रिकॉर्ड के अनुसार 2 बजकर 31 मिनट पर रिया ने जया से बात की. ईडी ने जया शाह से आज करीब 7 घंटे तक पूछताछ की और उनका वाट्सअप चैट भी ईडी ने लिया.

तो क्या सुशांत को ड्रग्स देती थीं रिया चक्रवर्ती?

Rhea Chakraborty and Sushant Singh


सीबीआई टीम अब ड्रग्स एंगल से भी केस की जांच करेगीऔर ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि क्या सुशांत सिंह राजपूत पर भी ड्रग्स को आजमाया गया, जिसके परिणामस्वरूप उनकी हेल्थ बिगड़ी. सीबीआई इस मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए जल्‍द बुला सकती है.


क्या होता है एमडी ड्रग और क्या होता है इसका असर?
एमडी एक बैन ड्रग है. इसे म्याऊं म्याऊं ड्रग भी कहा जाता है. ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस ड्रग को लेने के बाद आदमी भीगी बिल्ली बन जाता है और कुछ करने लायक नहीं रह जाता. इसलिए

कौन हैं जया शाह?
जया शाह रिया की फ्रेंड हैं और एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी से जुड़ी हुई हैं और उन्हें कई सेलिब्रिटीज फॉलो करते हैं. कहा जा रहा है कि जया शाह ही रिया को ड्रग्स पहुंचाया करती थीं.

सुब्रमण्यम स्वामी पहले ही ड्रग एंगल वाली बात की आशंका जता चुके हैं

Sushant Singh Rajput


गौरतलब है कि ईडी से पहले भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस बात का आरोप लगाया था कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उनकी हत्या हुई है, क्योंकि सुशांत की जिस दिन हत्या हुई थी, उस दिन उन्होंने दुबई के एक ड्रग डीलर से मुलाकात की थी. स्वामी ने ट्वीट करते हुए कहा, "सुनंदा पुष्कर के मामले में अहम यह था कि पोस्टमॉर्टम में उनके पेट में एम्स के डॉक्टरों को क्या मिला. लेकिन ऐसा श्रीदेवी या सुशांत के मामले में नहीं हुआ. सुशांत के मामले में एक दुबई का ड्रग डीलर आयश खान सुशांत की हत्या के दिन उनसे मिला था, क्यों?"

और बढ़ीं रिया की मुश्किलें

Rhea Chakraborty


हालांकि, रिया के वकील ने स्टेटमेंट जारी करके कहा है कि रिया चक्रवर्ती ने कभी ड्रग्स नहीं लिया है, चाहे तो उनका ब्लड टेस्ट कर लिया जाए. लेकिन व्हाट्सअप चैट पढ़ने के बाद रिया कब वकील की बातों पर यकीन करना मुश्किल है. फिलहाल ड्रग्स का मामला सामने आने के बाद अब नार्कोटिक्स डिपार्टमेंट भी सीबीआई के साथ मिलकर जांच करेगी. इस नए खुलासे के बाद अब रिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं, अभी तक बात पैसों की थी, लेकिन ड्रग्स का एंगल जुड़ने के बाद तो ये केस काफी उलझ गया है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/