Close

इन 9 तरीक़ों से करें बची हुई चाशनी का दोबारा इस्तेमाल (Reuse Of Leftover Chashni)

Leftover Chashni) त्योहारों पर आपने जलेबी, गुलाबजामुन और रसगुल्ले तो ज़रूर बनाए होंगे. खाएं भी होंगे, लेकिन चाशनी बच गई है, तो फेंकने की बजाय आप उसे दोबारा इस्तेमाल भी कर सकते हैं आइए हम आपको बताते हैं कैसे? Leftover Chashni Recipes 1. मीठा दलिया बनाते समय उसमें शक्कर डालने की बजाय स्वादानुसार बची हुई चाशनी मिला सकते हैं. 2. गेेहूं के आटे में सौंफ, मैश किया हुआ केला और चाशनी मिलाकर घोल बनाएं. गरम तेल में पकौड़े डालकर करारे गुलगुले बनाएं. Leftover Chashni Recipes 3. गेहूं के आटे में चाशनी डालकर गूंध लें. इस गुंधे हुए आटे की मीठी पूरी या परांठा बनाकर ब्रेकफास्ट में खाएं. और भी पढ़ें: बड़े काम के हैं ये 13 किचन ट्रिक्स (13 Useful Kitchen Tricks) 4. पूरनपोली का पूरन बनाते समय चाशनी का प्रयोग करें. पूरन बनाते समय नरम चने दाल में चाशनी डालकर पकाएं. ड्राय होने तक भून लें. गुंधे हुए मैदे या आटे में भरकर पूरनपोली बनाएं. Leftover Chashni Recipes 5. चाशनी में गेहूं का आटा और मैश किया केला मिलाकर घोल बनाएं. इस घोल से छोटे-छोटे पैनकेक बनाकर खाएं. 6. केसरी भात या मीठे चावल बनाते समय उसमें शक्कर की बजाय चाशनी डालें. Leftover Chashni Recipes 7. शाही राइस बनाने के लिए चावल को पानी भिगोने की बजाय चाशनी में डुबोकर रखें. फिर पकाएं. स्वाद और भी बढ़ जाएगा. Leftover Chashni Recipes 8. शक्करपारे और बालूशाही बनाने के लिए भी चाशनी का इस्तेमाल कर सकते हैं. 9. शाही टुकड़ा बनाने के लिए बे्रेड को सुनहरा होने तक तल लें. फिर बची हुई चाशनी में डुबोकर रखें. रबड़ी डालकर ड्रायफ्रूट्स से सजाकर सर्व करें. और भी पढ़ें: जानें इन सब्ज़ियों को पकाने के हेल्दी तरीके (Healthiest Way To Cook Vegetables)

 - देवांश शर्मा

Share this article