बॉलीवुड डांस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Choreographer Remo D'Souza) काफी पॉपुलर हैं. बाजीराव मस्तानी, ये जवानी है दीवानी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में उनकी कोरियोग्राफी लोगों को बेहद पसंद आई थी. उन्होंने फिल्में भी डायरेक्ट की हैं और टीवी डांस रियलिटी शोज भी जज करते हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी पत्नी लिज़ेल संग फनी वीडियोज शेयर करते रहते हैं.
रेमो डिसूजा के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. रेमो ने सपनों का नया घर खरीद लिया (Remo D'Souza buys new house) है और नए साल पर उन्होंने नए घर में विधि विधान से गृहप्रवेश (Remo D'Souza Performs Grih Pravesh Pooja) किया, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
रेमो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की है, जो गृह प्रवेश पूजा की है. फोटो में आप देख सकते हैं कि रेमो की वाइफ लिज़ेल (Lizelle D'Souza) सिर पर कलश रखकर नए घर में गृह प्रवेश कर रही हैं, जबकि रेमो उनके पीछे दिखाई दे रहे हैं. लिजेल ने रेड कलर का हेवी सूट पहना हुआ है, जबकि रेमो डिसूजा ट्रेडिशनल साउथ इंडियन अटायर में नजर आ रहे हैं. उन्होंने धोती पहना है और गमछा लिए हुए हैं.
ये तस्वीर शेयर करते हुए रेमो ने कैप्शन में लिखा है, "बप्पा के आशीर्वाद के साथ 2025 में प्रवेश कर रहे हैं. इतना कुछ देने के लिए आपका आभार. आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं. बप्पा का आशीर्वाद आप सब पर बना रहे."
हालांकि ये अब तक नहीं पता चल पाया है कि रेमो डिसूजा ने ये नया घर मुंबई में लिया है, या किसी और शहर में, क्योंकि रेमो ने अपनी पोस्ट में ये कहीं भी मेंशन नहीं किया है. लेकिन फैंस उनके लिए बेहद खुश हैं और उन्हें नए घर के लिए बधाईयां दे रहे हैं.
बता दें कि फिल्मों में कोरियोग्राफी करने के साथ ही रेमो रेमो डिसूजा 'डांस इंडिया डांस' से लेकर 'डांस प्लस' और 'झलक दिखला जा' समेत कई डांस रियलिटी शोज जज कर चुके हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.