सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) सिर्फ़ एक एक्टर नहीं थे, बल्कि वो प्रेरणा थे, बॉर्न स्टार थे और जब वो अपने सपनों के बेहद क़रीब पहुंचनेवाले थे तभी ऊपरवाले ने उनको सबसे छीन लिया. उनकी अचानक मौत ने सबको सकते में डाल दिया था. परिवार से लेकर शहनाज़ गिल और उनके फैंस व दोस्त विश्वास ही नहीं कर पा रहे थे कि वो अब हमारे बीच नहीं हैं.
बहरहाल सिड की पहली बर्थ एनीवर्सरी यानी 12 दिसंबर को एक बार फिर फैंस और उनके करीबी भावुक हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर उनको अपने-अपने तारीके से याद किया.
सिड के बेहद करीबी दोस्त विद्युत जामवाल ने ॐ के एक मंत्र को सोशल मीडिया पर सिड के लिए पोस्ट किया है और उनको याद किया. विद्युत ने बताया था कि सिड उनके पहले जिम फ़्रेंड थे और लोगों ने भी देखा था कि सिड की मौत ने विद्युत को किस क़दर तोड़ दिया था. बेहद टफ़ नज़र आनेवाले विद्युत लाइव आकर सिड की याद में रो पड़े थे.
इसी तरह विंदु दारा सिंह ने भी सिड के लिए ट्वीट किया है कि जिस दिन सिद्धार्थ का जन्म हुआ था वो दिन सबसे खूबसूरत था. विंदु ने फैंस को मज़बूत बने रहने को भी कहा.
जान कुमार सानु ने भी ट्वीट में कहा हैप्पी बर्थडे किंग. आप हमेशा याद रहेंगे और हम आपको मिस करते रहेंगे.
एक फ़ैन ने बेहद प्यारा वीडीयो पोस्ट किया है…
एक फ़ैन ने शहनाज़ के लिए लिखा है कि पिछले साल आपने सिद्धार्थ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया था लेकिन इस साल आपकी चुप्पी साफ़ बता रही है कि आप किस तकलीफ़ से गुज़र रही हैं. भगवान आपको शक्ति दे…
कोई सिड को यूनिवर्स का सबसे बड़ा सितारा बता रहा है तो कोई उनकी फ़ेवरेट तस्वीर शेयर कर याद कर रहा है…