Close

फिर याद आए सिद्धार्थ शुक्ला… बर्थ एनीवर्सरी पर सिड को याद कर भावुक हुए फैंस और सेलिब्रिटी दोस्त… (Remembering Sidharth Shukla: Fans & Celebrities Remember Sid On His Birth Anniversary)

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) सिर्फ़ एक एक्टर नहीं थे, बल्कि वो प्रेरणा थे, बॉर्न स्टार थे और जब वो अपने सपनों के बेहद क़रीब पहुंचनेवाले थे तभी ऊपरवाले ने उनको सबसे छीन लिया. उनकी अचानक मौत ने सबको सकते में डाल दिया था. परिवार से लेकर शहनाज़ गिल और उनके फैंस व दोस्त विश्वास ही नहीं कर पा रहे थे कि वो अब हमारे बीच नहीं हैं.

Sidharth Shukla Birth Anniversary

बहरहाल सिड की पहली बर्थ एनीवर्सरी यानी 12 दिसंबर को एक बार फिर फैंस और उनके करीबी भावुक हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर उनको अपने-अपने तारीके से याद किया.

Sidharth Shukla Birth Anniversary

सिड के बेहद करीबी दोस्त विद्युत जामवाल ने ॐ के एक मंत्र को सोशल मीडिया पर सिड के लिए पोस्ट किया है और उनको याद किया. विद्युत ने बताया था कि सिड उनके पहले जिम फ़्रेंड थे और लोगों ने भी देखा था कि सिड की मौत ने विद्युत को किस क़दर तोड़ दिया था. बेहद टफ़ नज़र आनेवाले विद्युत लाइव आकर सिड की याद में रो पड़े थे.

Sidharth Shukla Birth Anniversary

इसी तरह विंदु दारा सिंह ने भी सिड के लिए ट्वीट किया है कि जिस दिन सिद्धार्थ का जन्म हुआ था वो दिन सबसे खूबसूरत था. विंदु ने फैंस को मज़बूत बने रहने को भी कहा.

Sidharth Shukla Birth Anniversary

जान कुमार सानु ने भी ट्वीट में कहा हैप्पी बर्थडे किंग. आप हमेशा याद रहेंगे और हम आपको मिस करते रहेंगे.

https://twitter.com/jaankumarsanu/status/1469754151793881088?s=21

एक फ़ैन ने बेहद प्यारा वीडीयो पोस्ट किया है…

https://twitter.com/iamrealhasan/status/1469945286931857410?s=21

एक फ़ैन ने शहनाज़ के लिए लिखा है कि पिछले साल आपने सिद्धार्थ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया था लेकिन इस साल आपकी चुप्पी साफ़ बता रही है कि आप किस तकलीफ़ से गुज़र रही हैं. भगवान आपको शक्ति दे…

Sidharth Shukla Birth Anniversary

कोई सिड को यूनिवर्स का सबसे बड़ा सितारा बता रहा है तो कोई उनकी फ़ेवरेट तस्वीर शेयर कर याद कर रहा है…

Sidharth Shukla Birth Anniversary
Sidharth Shukla Birth Anniversary
https://twitter.com/misteecreations/status/1469949154835132418?s=21
https://twitter.com/kabeermoni/status/1469951358090428416?s=21

Share this article