हैप्पी बर्थडे देव साहब, जानें कुछ बातें, देखें उनके 10 गानें (Remembering Dev Anand On His Birthday)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाले रोमांटिक हीरो देव आनंद का आज जन्मदिन है. सभी के पसंदीदा देव साहब का जन्म 26 सितंबर 1923 को हुआ. देव साहब ने अपने 65 साल करियर में तकरीबन 114 फ़िल्मों में अभिनय किया और अपनी ज़िंदादिली से उन्होंने न सिर्फ अपने फैन्स, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री के दिलों पर राज किया. भले ही देव साहब हमारे बीच नहीं, लेकिन उनकी यादें सबके साथ हैं. आइए, इस मौक़े पर जानते हैं उनके बारे में कुछ बातें और देखते हैं 10 बेहतरीन गाने.
देव साहब का असली नाम धर्मदेव पिशोरीमल आनंद था.
देव आनंद की पहली कलर फिल्म गाइड थी.
1946 में पहली फिल्म हम एक हैं की शूटिंग के दौरान देव साहब की दोस्ती गुरुदत्त से हुई. दोनों में तय हुआ था कि दोनों में से जो पहले सफल होगा, वो दूसरे की करियर बनाने में मदद करेगा. सफल होने के बाद देव आनंद ने अपनी फिल्म बाज़ी के निर्देशन की ज़िम्मेदारी गुरुदत्त को सौंपी और फिल्म सुपरहिट रही.
फैशन आइकॉन माने जाने वाले देव साहब ने बॉलीवुड में व्हाइट शर्ट और ब्लैक कोट का ट्रेंड शुरू कर दिया था. हर शख़्स उन्हें फॉलो करने लगा था. एक ऐसा भी वक़्त आया जब सार्वजनिक स्थानों पर उनके ब्लैक कोट में जाने पर कोर्ट ने प्रतिबंध लगा दिया गया था, क्योंकि लड़कियां उनके इस लुक की दिवानी होती जा रही थीं.
देव आनंद के लिए फिल्मों में करियर बनाना आसान नहीं था. जब वो मुंबई आए थे तब उनके पास केवल 30 रुपए थे. मुंबई में टिके रहने के लिए उन्होंने मिलिट्री सेंसर ऑफिस में लिपिक की नौकरी कर ली, जहां वो सैनिकों की चिट्ठियों को उनके परिवार वालों को पढ़कर सुनाते थे. इसके लिए उन्हें 165 रुपए सैलरी मिलती थी, जिसमें से 45 रुपए वो घर भेजते थे और बाक़ी से महीना गुज़ारते थे.
फिल्म- हम दोनों
https://www.youtube.com/watch?v=9VlDX_U2PkI
फिल्म- तेरे घर के सामने
https://www.youtube.com/watch?v=lEMMGb4xMQQ
यह भी पढ़ें: नवरात्र में मां दुर्गा की आराधना करें बॉलीवुड के 11 गरबा के गानों के साथफिल्म- ज्वैलथीफ
https://www.youtube.com/watch?v=Izwh1WUykeE
फिल्म- प्रेम पुजारी
https://www.youtube.com/watch?v=ZvoOwMEa6ZA
यह भी पढ़ें: 67 की हुईं शबाना आज़मी, पहली ही फिल्म में मिला था नेशनल अवॉर्ड, जानें दिलचस्प बातें फिल्म- तीन देवियां
https://youtu.be/Jw4wLVnFJ-E
फिल्म- सोलवां साल
https://www.youtube.com/watch?v=3K8TH8LBs-w
फिल्म- हरे रामा हरे कृष्णा
https://www.youtube.com/watch?v=FOXkYrP3D2g
फिल्म- जॉनी मेरा नाम
https://www.youtube.com/watch?v=00Kzvb2s7LE
फिल्म- पेइंग गेस्ट
https://www.youtube.com/watch?v=SuMgYRG3vPU
फिल्म- गैम्बलर
https://www.youtube.com/watch?v=cCxlj19Iu5k