हाल ही में कपिल शर्मा के शो में पहुंची बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने इस बात का हिंट दिया है कि वे लाखों दर्शकों की तरह वे भी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को हमेशा देखती हैं. रेखा ने शो के होस्ट कपिल शर्मा को ये भी बताया कि उन्हें शो केबीसी की एक एक लाइनें याद है.
'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में पहुंची अदाकारा रेखा ने शो के होस्ट कपिल शर्मा के साथ अपनी पर्सनल लाइफ और करियर के बारे में ढेर सारी बातें की. शो के एक सेगमेंट में कपिल शर्मा ने गेस्ट बनकर आई एक्ट्रेस से केबीसी के बारे में बात की.
रेखा के साथ बात करते हुए कपिल शर्मा 'कौन बनेगा करोड़पति' का जिक्र करते हुए कहते हैं- जब हम जब केबीसी खेलने गए थे तो बच्चन साहब ने मेरी मां से पूछा - देवीजी क्या खाकर पैदा किया है.
इस पर रेखा तुरंत जवाब देते हुए कहती हैं- दाल रोटी. कपिल भी सेम जवाब देते हैं. एक्ट्रेस कहती हैं- मुझसे पूछिए ना, मुझे एक एक डायलॉग याद है. मैं रोज केबीसी देखती हूं.
एक्ट्रेस का ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शो के दौरान रेखा रोमांटिक शायरी सुनाती हैं.
इस अपकमिंग एपिसोड में कृष्णा अमिताभ बच्चन के लुक में एंट्री करते हैं और रेखा के साथ डांस करते हुए भी नजर आते हैं. इस दौरान एक्ट्रेस और ऑडियंस का रिएक्शन देखने लायक होता है.
https://x.com/TheRekhaFanclub/status/1862942662526972342?t=XP70I5fO7CLQSUhta8PQuA&s=19