Close

नमाज़ पढ़ती हैं और दिवाली भी धूमधाम से मनाती हैं रीम शेख, एक्ट्रेस बोलीं- ‘धर्म को लेकर माता-पिता ने नहीं बनाया कोई दबाव’ (Reem Shaikh Offers Namaz and Also Celebrates Diwali, Actress Said – ‘Parents Did Not Put Any Pressure For Religion’)

छोटे पर्दे की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार रीम शेख (Reem Shaikh) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. रीम के पिता समीर शेख जहां इस्लाम धर्म से ताल्लुक रखते हैं तो वहीं उनकी मां शीतल शेख हिंदू धर्म से आती हैं. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर रीम शेख किस धर्म का पालन करती हैं. इसे लेकर एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया कि वो नमाज़ भी पढ़ती हैं और दिवाली भी धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो सभी धर्मों का सम्मान करती हैं और उनके माता-पिता ने कभी भी धर्म को लेकर उनपर कोई दबाव नहीं बनाया.

8 सितंबर 2002 को जन्मीं रीम शेख 22 साल की हो चुकी हैं और वो अब तक कई पॉपुलर शोज में भी नजर आ चुकी हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और एक्ट्रेस अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों के साथ खुद से जुड़े अपडेट्स फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. यह भी पढ़ें: अपने नए लग्जरियस अपार्टमेंट में शिफ्ट हुईं अनुष्का सेन, शेयर की घर के हर कोने की झलक, महज 22 साल की उम्र में मुंबई में खरीदा सपनों का घर (Anushka Sen Shifts To Her New Apartment, Shares Dreamy Pics, Actress Bought Luxurious Home In Mumbai) 

हाल ही में हाउटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में रीम शेख ने बताया कि उनके यहां ईद से ज्यादा दिवाली धूमधाम से मनाई जाती है. वो खुद नमाज़ भी पढ़ती हैं और दिवाली जैसे पर्व भी पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाती हैं. उन्होंने बताया कि उन पर धर्म को लेकर माता-पिता ने कभी कोई दबाव नहीं बनाया.

रीम शेख ने आगे बताया कि एक तरफ जहां उनकी दादी हॉल में नमाज़ पढ़ती थीं तो वहीं उनकी मां उसी वक्त पूजा करती थीं. पूजा और नमाज को लेकर कभी घर में कोई टेंशन नहीं हुई. एक्ट्रेस ने कहा- ‘मुझे नमाज़ पढ़ना है और यह खुद-ब-खुद मेरे दिल में आया, इसके लिए मुझे आजतक किसी ने नहीं कहा. मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं.’

एक्ट्रेस की मानें तो रमजान के महीने में सुबह सहरी के वक्त मां उनके लिए खाना पकाती हैं. एक बार तो उन्होंने टीवी बंद करने को कहा था, क्योंकि उस वक्त अजान हो रही थी. बता दें कि रीम शेख के माता-पिता अलग हो चुके हैं और वो अब साथ नहीं रहते हैं. रीम का मानना है कि भले ही उनके माता-पिता का तलाक हुआ है, लेकिन एक्ट्रेस का प्यार से भरोसा नहीं उठा है.

हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी शादी और बच्चे को लेकर भी बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि वह 30 साल से पहले शादी करके सेटल होना चाहती हैं. इसके लिए रीम अपने पैरेंट्स को बोलती भी हैं कि 25 साल की उम्र में ही वो उनके लिए लड़के की तलाश शुरु कर दें, ताकि 27-28 साल की उम्र तक शादी हो जाए. एक्ट्रेस की मानें तो वो शादी के बाद अपनी फैमिली और बच्चा चाहती हैं. यह भी पढ़ें: छह महीने में 17 किलो वजन कम किया ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम दीप्ति साधवानी ने, वेट लॉस करने की स्टोरी शेयर करते हुए बोलीं- ये आसान नहीं था (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah fame Deepti Sadhwani shares her story behind losing 17 kgs in six months; says ‘It wasn’t easy)

गौरतलब है कि रीम शेख ने 6 साल की उम्र से टीवी सीरियल 'देवी… नीर भरे तेरे नैना' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड भी मिल चुका है. रीम को 'चक्रवर्ती सम्राट अशोक', 'तू आशिकी' और 'तुझसे है राब्ता' जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है.

Share this article