- 200 ग्राम व्हाइट चॉकलेट (कद्दूकस किया हुआ)
- 80 मि.ली. डबल क्रीम
- 1 टेबलस्पून बटर
- चुटकीभर केसर
- 1/4 टीस्पून जायफल पाउडर
- 1/3 कप बादाम-पिस्ता (दरदरे पिसे हुए)
- 1-2 सिल्वर वर्क
- पैन में क्रीम गरम करें.
- केसर और जायफल पाउडर डालकर आंच से उतार लें.
- मिश्रण को इलेक्ट्रिक बीटर से स्मूद होने तक फेंटकर पैन में डालकर दोबारा गरम करें.
- बुलबुले उठने पर आंच बंद कर दें.
- एक बाउल में कद्दूकस की हुई चॉकलेट, बटर और गरम की हुई क्रीम का मिश्रण मिलाकर 5 मिनट तक ऐसे ही रहने दें.
- मिश्रण को पूरी तरह से ठंडा होने दें.
- ढंककर 3-4 घंटे तक फ्रिज में सेट होने के लिए रखें.
- थोड़ा-थोड़ा मिश्रण लेकर बॉल्स बनाएं और बादाम-पिस्ता पाउडर में लपेटकर सिल्वर वर्क लगाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: यम्मी बाइट: कोकोनट चॉकलेट बॉल्स (Yummy Bite: Coconut Chocolate Balls)
Link Copied