Close

यम्मी बाइट: गुलकंद मूस (Yummy Bite: Gulkand Mousse)

घर आए मेहमानों के लिए कुछ ईज़ी स्वीट रेसिपी बनाना चाहते हैं, तो गुलकंद मूस बेस्ट ऑप्शन है. कंडेंस्ड मिल्क, ठंडाई पाउडर, फ्रेश क्रीम, और दूध से बनने वाला गुलकंद मूस को आप 1-2 दिन पहले भी बनाकर रख सकते हैं. किट्टी पार्टी, वीकेंड पार्टी और किड्स पार्टी के लिए आप इसे स्वीट डिश के तौर पर बना सकते हैं. Gulkand Mousse सामग्री:
  • 500 मि.ली. फ्रेश क्रीम
  • 2 टीस्पून ठंडई पाउडर
  • 70 ग्राम गुलकंद
  • 100 मि.ली. कंडेंस्ड मिल्क
  • 150 मि.ली. दूध
  • 10-12 पिस्ता (बारीक़ कटे हुए)
और भी पढ़ें: दशहरा स्पेशल: मिष्ठी दोई (Dussehra Special: Mishti Doi) विधि:
  • मिक्सर में दूध और ठंडई पाउडर डालकर ब्लेंड कर लें.
  • एक बाउल में कंडेंस्ड मिल्क, ठंडईवाला दूध और फ्रेश क्रीम मिलाकर तब तक फेंटें, जब तक कि वह स्मूद न हो जाए.
  • सर्विंग ग्लास में पहले दूध-क्रीमवाला मिक्स्चर डालें.
  • गुलकंद की लेयर फैलाकर पिस्ता से गार्निश करें.
  • इस प्रक्रिया को फिर से दोहराकर ग्लास को 1-2 घंटे तक सेट होने के लिए रखें.
  • खाने से 15 मिनट पहले फ्रिज से निकालें और सर्व करें.
और भी पढ़ें: स्वीट ट्रीट: गिल-ए-फिरदौस (Sweet Treat: Gil-E-Firdaus)

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/