सर्दियों के मौसम में गुड़ सेहत के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है. यह ठंड से बचाता है और शरीर को ताकत भी प्रदान करता है. तो क्यों न ठंड से बचने के लिए गुड़ के परांठे (Stuffed Jaggery Paratha) ट्राई किए जाएं. गुड़ के परांठे खाने में जितने टेस्टी होते हैं, बनाने में भी उतने ही आसान है. तो ज़रूर ट्राई ये विंटर स्पेशल परांठा.सामग्री:
गरम तवे पर तेल लगाकर रोटी को दोनों तरफ़ से सेंक लें.
रोटी पर देशी घी लगाकर ठंडे दूध के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: रस्से की खीर
[amazon_link asins='B01DA7RVN8,B077T6TX8Y,B077SYTWC2,B01MQFS49V' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='904ede35-0717-11e8-80df-5989aec59c7e']