- 1-1 गाजर और आलू (दोनों स्लाइस में कटे हुए)
- डेढ़ कप पानी
- 1 टेबलस्पून बटर
- 2 टेबलस्पून प्याज़ (कटा हुआ)
- आधा कप दूध
- नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
- गाजर और आलू के स्लाइसेस पर 3-4 टेबलस्पून पानी छिड़ककर माइक्रो हाई पर 7 मिनट रखें.
- ठंडा करके लिक्विडाइज़र में गाजर-आलू और थोड़ा-सा पानी डालकर ब्लेंड कर लें.
- माइक्रोवेव प्रूफ बाउल में बटर डालकर माइक्रो हाई पर 1 मिनट तक रखें. लगातार चलाते रहें.
- गाजर-टमाटर की प्यूरी, प्याज़, दूध, नमक और कालीमिर्च पाउडर डालकर माइक्रो हाई पर 3 मिनट तक रखें.
- बीच-बीच में चलाते रहें.
Link Copied