- 1 कप भिगोया हुआ साबूदाना
- आधा लीटर दूध
- 1/4 सेब
- 1/4 संतरे की फांकें
- 1/4 कप अंगूर
- 1 टीस्पून अनारदाना
- आधा कप शक्कर
- साबुदाना में दूध डालकर पकाएं.
- इसे तब तक पकाएं जब तक कि साबुदाना ट्रांस्पेरेंट न दिखने लगे.
- अब इसमें शक्कर मिलाएं.
- ज़रूरत पड़ने पर थोड़ा दूध और मिला लें.
- अब आंच से उतारकर ठंडा कर लें.
- इसमें कटा हुआ सेब, संतरे की फांकें, अंगूर और अनारदाना मिलाकर बाउल में रखें.
- इस बाउल को फ्रिज में रखें.
- ठंडा होने पर सर्व करें.
- साबुदाना पुडिंग में इच्छानुसार या सीज़नल फ्रूट्स मिला सकते हैं.
Link Copied