- आधा कप चना दाल
- चुटकीभर सोडा
- 5 छोटे आलू
- 5 हरी मिर्च
- 2 टीस्पून तिल भुने हुए
- 1/4 टीस्पून नींबू के फूल
- 1 टीस्पून शक्कर
- 2 टीस्पून पिसी हुई शक्कर
- 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- चना दाल में सोडा मिलाकर 6-7 घंटे के लिए भिगोकर रख दें.
- फिर निथारकर कपड़े पर रखकर सुखा लें.
- आलू को छीलकर टुकड़ों में काटकर धोकर सुखा लें.
- तेल गर्म करके चना दाल को तल लें.
- इसी तेल में आलू को भी क्रिस्पी तलकर निकाल लें.
- हरी मिर्च को बारीक़ काटकर उसे भी तल लें.
- फिर चना दाल, आलू, हरी मिर्च, नमक, तिल, नींबू के फूल, शक्कर, हल्दी व पिसी हुई शक्कर सभी को मिक्स कर लें.
Link Copied