Close

टी-टाइम स्नैक: स्पाइसी स्वीट कॉर्न-ओट्स फ्रिटर्स (Tea-Time Snack: Spicy Sweet Corn-Oats Fritters)

घर आए मेहमानों के लिए इजी और इंस्टेंट टी-टाइम स्नैक्स बनाना चाहते हैं, गरम-गरम स्वीट कॉर्न-ओट्स फ्रिटर्स परफेक्ट रेसिपी है. झटपट बनने वाला ये टेस्टी स्नैक्स खाने में बहुत टेस्टी होता है और जल्दी भी बन जाता है. Spicy Sweet Corn-Oats Fritters सामग्री:
  • 2 कप स्वीट कॉर्न
  • 2 हरी मिर्च
  • अदरक का एक टुकड़ा
  • 1 टीस्पून जीरा
  • 1 प्याज़ (कटा हुआ)
  • 2 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)
  • 1 कप ओट्स (दरदरा पिसा हुआ)
  • नमक स्वादानुसार
  • 1 टेबलस्पून चावल का आटा
  • तलने के लिए तेल
विधि:
  • मिक्सी में कॉर्न, हरी मिर्च, अदरक, जीरा डालकर दरदरा पीस लें.
  • तलने के लिए तेल को छोड़कर बची हुई सारी सामग्री मिलाएं.
  • कड़ाही में तेल गरम करके मीडियम साइज के वड़े बनाकर तेल में डालें.
  • धीमी आंच पर वड़ों को सुनहरा होने तक तल लें.
  • हरी चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: क्विक स्नैक: बेबी कॉर्न स्टिक (Quick Snack: Baby Corn Stick)  

Share this article